शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग जागरूकता रैली निकाली
संजय कुमार
कोटा, 20 जूनl राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जिला आयुर्वेद चिकित्सालय तलवंडी से केशवपुरा चौराहा तक स्वयं एवं समाज के लिए योग की थीम पर आधारित योग रैली निकाली गईl योग रैली के संयोजक डॉ नित्यानंद शर्मा ने बताया कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व आम जनता में योग के प्रति जन जागरण हो एवं योग द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की प्राप्ति हो तथा भावनात्मक संतुलन एवं शरीर एवं मन में सामंजस्य की दृष्टि से इस योग रैली का आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजन किया गया lरैली का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ विष्णु चंद्र जोशी ने बताया कि योग द्वारा युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली एवं चिंतातथा तनाव से मुक्ति मिलती हैl योग रैली में उपाधीक्षक डॉ अंजना शर्मा, डॉ हेमलता भाटी, डॉ रंगोली चौहान, डॉ मधु परिहार, डा मुक्ति शर्मा एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लियाl योग रैली के समापन पर धन्वंतरी हेल्थ सोसाइटी की ओर से सभी को बील का शीतल जूस पिलाया गया l