लोकसभा चुनाव विजय के बाद भाजपा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक सम्पन्न
संजय कुमार
कोटा 19 जून। कोटा बूंदी लोकसभा चुनाव विजय के पश्चात् कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने एवं भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य व जिलाध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में भाजपा कोटा शहर की बैठक जीएमए सभागार में सम्पन्न हुई। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, जिलाध्यक्ष राकेश जैन, नेता प्रतिपक्ष निगम दक्षिण विवेक राजवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, हेमंत कृष्ण विजय ,पंकज मेहता मंचासीन रहें।
कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने लोकसभा चुनाव के बाद प्रथम बैठक में इतनी बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिती पर हर्ष व्यक्त किया। लोकसभा चुनाव में जीत पर भाजपा पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
राकेश जैन, जिलाध्यक्ष
जिलाध्यक्ष राकेश जैन सहित मंचासीन अतिथियों ने बैठक में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर मुंह मिठा कराया। जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने अपने संबोधन में कहां कि यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की कडी मेहनत का ही परिणाम हैं कि हम लोकसभा चुनाव में लगातार जीत दर्ज कर रहें है। तथा केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन रही है। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। राकेश जैन ने बैठक में भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में मीडिया कोटा संभाग प्रभारी अरविंद सिसोदिया, जिला महामंत्री चंद्रशेखर नरवाल, जिला उपाध्यक्ष जटाशंकर शर्मा, लक्ष्मण सिंह खींची, रितेश चित्तौड़ा, देवेंद्र राही, जिला मंत्री रेखा खेलवाल,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साहिल मिर्जा सहित सैकडो की संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।