जिला कलक्टर डाॅ. गोस्वामी ने किया जल मंदिर का उद्घाटन, निर्जला ग्यारस पर राहगीरों को पिलाई ठंडाई
संजय कुमार
कोटा, 18 जून। निर्जला ग्यारस पर पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर समिति में शीतल ठण्डाई वितरण एवं वाटर कूलर उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने वाटर कूलर का ‘जल मंदिर’ का पूजन कर विधिवत उद्घाटन कर उसे जनता के लिए समर्पित किया। अब पिप्पेलश्वर महादेव मंदिर में भोले नाथ के दर्शन के साथ भक्तों को शीतल जल भी प्राप्त हो सकेगा। उन्होने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में फूल बंगले की झांकी सजाई गई। भक्तो ने बढचढ कर दर्शन भी किए।
महामंत्री जोगेंद्र पाल ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन पाठक क्षेत्रीय सचिव भारत विकास परिषद ने की। विशिष्ट अतिथि नगर निगम कोटा दक्षिण के उपायुक्त महावीर सिंह सिसोदिया, पार्षद भानू सिंह गौड़,गायत्री परिवार के अध्यक्ष जी डी पटेल,ईबीएसआर के अध्यक्ष के के कंजोलिया आईएसटीडी कोटा चेप्टर अध्यक्ष अमित सिंह राठौड़,राजेन्द्र खण्डेवाल रहे। इस अवसर पर गिरधर भडेरा, योग गुरू परमानंद,संरक्षक बंसतीलाल शर्मा,कोषाध्यक्ष कुलदीप माहेश्वरी, के बी नंदवाना, उपाध्यक्ष आशीष झंवर, अन्य उपाध्यक्ष ओम राठौर, कार्यकारिणी सदस्य निशांत सिक्का, मोहन मित्तल सहीत कई लोग उपस्थित रहे।
महावीर सिसोदिया, उपायुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण
किशन पाठक, क्षेत्रीय सचिव भारत विकास परिषद
पर्यावरण संरक्षण के जरूरी
जिला कलक्टर रविन्द्र गोस्वामी ने वाटर कूलर के उद्घाटन पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी और जल के महत्व पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जल का उपयोग हमें बहुत संभाल करना चाहिए,जल है तो कल अत: इसे पूंजी मानकर उपयोग में लेना चाहिए। उन्होने प्रकृति संतुलन के लिए पर्यावरण संरक्षण की बात भी कही। किशन पाठक ने सेवा कार्यों के सीमित को साधुवाद देते हुए कोटा दक्षिण की अग्रणी सेवा समिति बताया। उप आयुक्त सिसोदिया एवं पार्षद भानू सिंह ने पार्क में पेड़ लगाने हेतु पौधे व ट्री गार्ड निशुल्क उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि अधिक संख्या में पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निर्वहन किया गया। जीडी पेटल व राजेन्द्र खंडेलवाल ने भीषण गर्मी से बचने के लिए पेड़ों को बचाने व लगाने का सुझाव दिए।
निर्जला ग्यारस पर ठंडाई का वितरण
अध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि ने बताया कि निर्जला ग्यारस पर समिति की ओर शीतल ठंडाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रात: 10 बजे से कंपीटीशन कॉलोनी में कोटा प्रॉपर्टी डीलर के निकट साँय 04 बजे तक दुग्ध की ठंडाई को राहगीरों ने चाव से ग्रहण किया। समिति के लोग बारी—बारी से ठंडाई का वितरण करते रहे। महामंत्री जोगेंद्र पाल ने बताया कि लगभग 10 हजार से अधिक गिलास ठंडाई राहगीरो ने ग्रहण की।