पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर अपहरणकर्ताओं को कार सहित दबोचा एंव बचाई अपहृत आयुष चौहान की जान
संजय कुमार
कोटा, 17 जून। जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ अमृता दुहन ने बताया कि दिनांक 16-06-2024 को फरियादी शिवकुमार के पुत्र आयुष चौहान की अपहरण करने व जबरदस्ती रुपये मांगने की धमकी सम्बन्धी घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण बादल उर्फ विकास चावला व तुसार मित्तल, राजकुमार साहु की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत केन्द्रीय राजेश सोनी के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कुन्हाडी अरविन्द भारद्वाज पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के दूसरे दिन आज दिनांक 17-06-2024 को ही घटना कारित करने वाले मुख्य अभियुक्त कुन्हाडी थाना के हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास चावला उर्फ बादल सहित तुसार मित्तल एंव राजकुमार साहु को बालिता रोड कुन्हाडी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से प्रकरण में घटना के सम्बन्ध में विस्तृत एंव गहन अनुसंधान जारी है।