स्काउट गाइड के कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों में सिखाए जा रहे हैं आत्मनिर्भरता के हुनर
संजय कुमार
कोटा 17 जून।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के तत्वावधान में संचालित 4 कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों में से सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव एवं आवासन मंडल केशवपुरा का स्काउट गाइड कोटा मंडल अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने अवलोकन किया। इस दौरान जायसवाल ने कहा कि ये शिविर स्वावलंबन की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
प्रकाश जायसवाल ने कहा कि बालक बालिकाओं में श्रम के प्रति निष्ठा, स्वावलंबन, आत्मविश्वास, स्वरोजगार व खाली समय के सदुपयोग के लिए इस प्रकार के शिविर जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्लासों में जाकर प्रशिक्षणार्थियों से बात की और शिविर के बारे में जानकारी हासिल की।
स्थानीय संघ सह सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के तत्वावधान में प्रगति सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशवपुरा, डायमंड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विनोबा भावे नगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा सहित 4 शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जहां बालक बालिकाओं एवं महिलाओं को ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, सिलाई, नृत्य, कंप्यूटर, ढोलक, हारमोनियम, कंप्यूटर, आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी के साथ बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों और अपने कार्य के प्रति सजग होकर स्काउट गाइड के मुख्य ध्येय को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
प्रवीण शर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रकाश जायसवाल ने आवासन मण्डल केशवपुरा एवं नयागांव के कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बच्चों के द्वारा कुर्ती, पेंट, ब्लाउज, पेटीकोट सहित विभिन्न प्रकार की सिलाई की गई वस्तुओं को देखकर के उनसे चर्चा की गई। इसी तरह ब्यूटीशियन क्लासेस में भी बच्चों को फेशियल, आइब्रो सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बच्चों ने वार्तालाप के दौरान बताया कि उन्हें इस प्रशिक्षण से बहुत कुछ सीखने को मिला रहा है। जो उनके जीवन में उनके बहुत काम आएगा। दोनों शिविरों में राजेंद्र कुमार यादव, उदय सिंह गुर्जर, सपना अग्रवाल, उमाशंकर मालव, मुकेश जांगिड़, कमलेश मीणा, पप्पूलाल वर्मा, सौरभ मीणा, अनंत गंगवाल, उमा मीणा, भंवर हाड़ा, मीनाक्षी महावर, काजल महबूबानी, सावन धूलिया आदि प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे हैं।