“कोटा संभाग में पर्यटन के अद्वितीय आयाम”,, राज्य और केंद्र सरकार कोटा को पर्यटन सर्किट से जोड़े
संजय कुमार
कोटा, 16 जून। कोटा संभाग में पर्यटन को बढ़ावा देने वाले विभिन्न आयामों को देखते हुए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान, कोटा संभाग की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राज. फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, सचिव अशोक महेश्वरी कोटा व्यापार संघ अध्यक्ष क्रांति जैन के साथ पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हुए सभी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
बैठक में उपस्थित अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरह से राज्य के अन्य पर्यटक स्थलों पर पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन फेयर के आयोजन किए जाते हैं जिस मे देश-विदेश के टूयूर ऑपरेटरों को शामिल किया जाता है इस तरह कोटा संभाग में भी पर्यटक विभाग द्वारा पर्यटन फेयर का आयोजन होना चाहिए जिससे क्षेत्र के पर्यटक स्थलों व यहां की पूरी भौगोलिक स्थिति के बारे सम्पूर्ण जानकारी दी जा सके व पूरे देश प्रदेश के हाडोती के पर्यटक स्थलों का प्रचार प्रचार हो सके।
हुसैन खान, फेडरेशन अध्यक्ष
वर्तमान में कोटा में भी आधुनिक विकसित पयर्टन स्थल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क को और भी आकर्षित बनाने के प्रयास होना चाहिए। रिवर फ्रन्ट मे जैसे एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए केवल कार की स्थापना हो चंबल पर वोटिंग की शुरुआत हो साथ ही जो पर्यटक स्थल बने हुए हैं उनके रखरखाव पर भी पूरा ध्यान दिया जाए। कोटा संभाग को देश के पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाए । हाडौती में पर्यटन की दृष्टि से पुरातत्व एवं आधुनिक शैली में विकसित पर्यटक स्थल है जो पूरे देश में अन्य जगह देखने को नहीं मिलते हैं लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में हाडोती संभाग राज्य के पर्यटन सर्किट में अब तक अपना स्थान नहीं बना पाया है इसके लिए हम सभी को प्रयासों की आवश्यकता है। संभागीय स्तर पर पर्यटन का मुख्यालय स्थापित होना चाहिए जिससे हर कार्य के लिए जयपुर मुख्यालय नहीं जाना पड़े।
सुरेंद्र सिंह, संरक्षक
संभाग स्तर पर पर्यटन स्थलों को पूरे राज्य के पर्यटक सर्किट में शामिल किया जाना चाहिए और राज्य स्तर पर पर्यटन विभाग द्वारा इसका प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए जिससे राज्य में आने वाले पर्यटक राज्य के सभी पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सके’।
कोटा संभाग में पर्यटन की विपुल संभावनाएं है। कोटा संभाग में कोटा बूंदी बांरा सवाई माधोपुर एवं झालावाड आता है जहां पर भारी मात्रा में पर्यटन स्थल है जिसमें कोटा में गडरिया महादेव, चंबल रिवर फ्रंट, सिटी पार्क, आभेडा महल, सेवन वंडर, कोटा डैम, झालावाड़ में गागरोन का किला बूंदी में रामगढ़ अभ्यारण, रामेश्वरम महादेव वाटरफॉल, रानी जी की बावड़ी, झारबाग सवाई माधोपुर में रणथंबोर सेंचुरी सहित कई पर्यटक स्थल है जिनमें कई स्थल तो ऐतिहासिक धरोहर हैं।
संपूर्ण राजस्थान बने भारत का पर्यटन स्थल
राजस्थान के कई जिलें भारत के एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जिसे अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और रंग-बिरंगे परंपराओं के लिए जाना जाता है। यहाँ के ऐतिहासिक किले, महल, रेगिस्तान, विभिन्न मेले, वन्यजीव अभयारण्य, हस्तशिल्प, खान पान, कला आदि पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।
पर्यटन नीतियों में बदलाव जरूरी
आज भी सरकारी स्तर पर प्रोत्साहन का अभाव है उसको बढ़ावा देने के लिए सरकारी नीतियों में बदलाव लाना अति आवश्यक है। राजस्थान सरकार द्वारा कई बार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत फैसले किए जाते हैं लेकिन उनको लागू नहीं किया जा रहा है
राजस्थान सरकार द्वारा पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है लेकिन आज भी पूरे राज्य में इस पैरामीटर को रीको द्वारा अपने क्षेत्र में नहीं माना जा रहा है।
भूमि रूपांतरण फायर एनओसी पर्यावरण एनओसी के नियम बहुत ही कठिन एवं जटिल है इससे व्यवसाई पर्यटन के क्षेत्र में अपना निवेश करने से कतराते हैं तथा इसके नियमों में सरलीकरण होना अति आवश्यक है।
राजस्थान में पर्यटन बोर्ड की स्थापना होना आवश्यक है। जिसमे राज्य के पर्यटन व्यवसाइयो को भी प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए एवं नीतिगत फैसले लेने से पहले इससे जुड़े व्यवसाईयों की सलाह ली जानी चाहिए।