सार्वजनिक पार्को में आने वाले मनचलो व बदमाश असामाजिक तत्वो के विरूद्ध पुलिस की बडी कार्यवाही
संजय कुमार, कोटा 15 जून।
पुलिस अधीक्षक डाँ अमृता दुहान के निर्देशानुसार दिनांक 14.06.2024 को सांयकाल से देर रात्रि तक कोटा शहर के सार्वजनिक पार्कों में आने वाले मनचलो, बदमाश व असामाजिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये थाना दादाबाडी क्षेत्र मे 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई, थाना किशोरपुरा क्षेत्र मे सार्वजनिक पार्कों को चेक किया जाकर 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई तथा मोटर व्हीकल एक्ट मे 07 चालान व 207 एमवी एक्ट मे 01 मोटरसाईकिल को जप्त किया गया, थाना नयापुरा मे नागाजी का बाग से 02 मनचलो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई तथा 20 वाहन चेक किये गये, थाना उधोगनगर शिवाजी पार्क से 01 बदमाश को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई तथा एमवी एक्ट मे 06 चालान, 185 एमवी एक्ट मे (नशे शराब मे वाहन चलाना) 03 कार्यवाही की गई, 60 पुलिस एक्ट मे 01 कार्यवाही, 207 एमवी एक्ट मे 05 वाहन जप्त किये। इसी प्रकार थाना जवाहरनगर मे पार्को की चेंकिग के दौरान 01 असामाजिक तत्व को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई तथा 207 एमवी एक्ट मे 01 मोटरसाईकिल जप्त की गई। आमजन मे विश्वास, अपराधियों में भय कोटा शहर पुलिस का यह ध्येय है। आमजन को सार्वजनिक पार्को, सुनसान इलाको में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो तथा अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहे ताकि शहर मे शान्ति व कानून व्यवस्था बनी रहे।