लोकल न्यूज़

कवित्री मोनिका ने श्रृंगार गजल कविताओं से श्रोताओं का बांधा शमा

प्रमुख संवाद

बांरा /केलवाड़ा, 14 जून। सीताबाड़ी मेले में बुधवार रात आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भोर तक खूब जमा ख्यातनाम कवियों का केलवाड़ा सुधी श्रोताओं ने जमकर लुफ्त उठाया सर्वप्रथम श्रृंगार कवित्री मोनिका देहलवी ने मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद हास्य कवि दिनेश देसी घी व कवि गिर्राज अमेठा ने श्रोताओं को खूब हसा हसा कर लोटपोट किया वीर रस के कवि अनिल तेजस ने आदिकाल से इस दुनिया का यारों धर्म सनातन है सूरज को भी अकर चढ़ाने वाला धर्म सनातन है पर काव्य पाठ किया श्रृंगार कवित्री डॉ शुभम त्यागी अपनी कविता में हो तपस्या सफल मांगते ही रहे, दृग प्रतिशत रहे ताकते ही रहे, कैसे समझोगे तुम मन की संवेदना बीते चोदह बरस चलते ही रहे,हाडोती बारा के गीतकार कवि बाबू बंजारा ने
चेतक के बलिदान पर गीत
सूतो कईं रे चेतक जाग, युद्ध मं पवन वेग ज्यूं भाग भयली ओर निभल्या रह धरा की सेवा कार्ल्यां र के सोरह पर गीत सुनाए श्रृंगार गीत,गजल, कवित्री मोनिका देहलवी ने अपनी ग़ज़ल रसदार गीत गजलों की बहाने आई हूं तालिया के बरसात में नहाने आई हूं गजल पर जमकर तालियां बटोरी
मंच संचालन व जुगलबंदी में वीर रस कवि भूपेंद्र राठौर कोटा ने आओ मिलकर दीप जलाए,राम अवध में आए हैं!
अंधियारे को दूर भगाकर,राम रोशनी लाए हैं!!
जात-पात के बंधन टूटे हम ऐसे दिए जलाएं जी!
हर देहरी पर जलाकर वंदे मातरम गाए जी से रचनाओं से सभी को तरबतर कर दिया देर रात कवि सम्मेलन कार्यक्रम के अंत में कवियों में एक बड़ा नाम ओज कवि मुकेश मोलवा इंदौर ने सीताबाड़ी के सीता माता लक्ष्मण महाराज लव कुश जन्म स्थलीय एवं भगत सिंह सुखदेव राजगुरु वीर महाराणा प्रताप याद कर जोशीला काव्य श्रोताओं को रसपान कराया,सारे जग में सबसे कठिन प्रण देखे,गर्भगृह में अकेले खड़े लक्ष्मण देखे

कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका नागरमल गुर्जर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह नगर अध्यक्ष विष्णु बंसल भाजपा नेता आबिद शेख शोभागमल पारेता हेमंत जैन कपिल राठौर गोपाल ओझा डॉ हेमंत भार्गव रामचरण रजक भुवनेश गोस्वामी अरविंद राठौर सुरेश यादव महेश यादव भूपेंद्र अहेडी ने पुष्प गुचछ देकर फूल माला पहनाकर कवियों का स्वागत किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button