बालिकाओं को षडयंत्र पूर्वक फंसा कर ब्लैकमेल कर देश में शोषण करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन दिया
संजय कुमार
कोटा, 13 जून। सी सी आई,राज.की प्रदेश महासचिव एडवोकेट ज्योति गौड़ ने बताया की आए दिन सोशल मीडिया या अखबार के माध्यम से ज्ञात होता है कि देश के अंदर इस तरह के कई वाक्य हो जाते हैं और पुलिस उस पर सही से कार्रवाई नहीं करती है और वह कुछ दिन बाद जमानत पर छोड़ दिये जाते हैं, देश का कानून भी लचिला है जब तक न्याय होता है तब तक ना जाने कितनी नई वारदात हो जाती है। डॉ नील प्रभा ने बताया कि सन् 1992 अजमेर ब्लैकमेल कांड की तर्ज पर 2024 में पुनः अजमेर गठित ब्लैकमेल कांड में बालिकाओं से षडयंत्र पूर्वक दोस्ती करके उनके फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उनका देह शोषण करने व लाखों रुपए एंठने वाले असामाजिक तत्व अपराधियों और संयंत्र में सम्मिलित सभी लव जिहादियों के विरुद्ध एसआईटी द्वारा गहन अनुसंधान कर अपराधियों को कठोर कानूनी कार्रवाई कर उन्हें फांसी दिलाए जाने की मांग करती है इसके अतिरिक्त आपसे अपेक्षा के निम्नलिखित बिंदुओं पर भी गंभीरता पूर्वक विचार कर समुचित कार्रवाई की जाए अन्य शहरों अथवा राज्यों में भी इसके तार जुड़े हो तो संबंधित विभाग के साथ मिलकर गहन अनुसंधान किया जाए क्योंकि इस संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता भविष्य में इन घटनाओं की पूनरावृत्ति न हो इस हेतु विद्यालयों महाविद्यालयों कोचिंग संस्थानों पर्यटन स्थलों आदि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता व सुरक्षा के प्रबंध किए जाए नशे व देहव्यापार के अवैध स्थानों पर औचक निरीक्षण कर अपराधियो व उनके सहयोगियों पर सख्त कार्रवाई हो। इस मौके पर कई पदाधिकारी वे सदस्य मौजूद रहे सीसीआई प्रदेश महासचिव एडवोकेट ज्योति गौड़ एडवोकेट सीसीआई कोटा ,जिला मीडिया प्रभारी नईम अली, सचिव मकसूद अली, पुष्पा सोनी,अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार जिला अध्यक्ष कीर्ति टंडन, जया टंडन ,कीर्ति शर्मा ,संध्या यादव, प्रिया पाठक, सपना शर्मा , डॉ नील प्रभा इत्यादि महिलाएं मौजूद रही।