प्रजापति समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ
संजय कुमार
कोटा, 10 जून। हाडोती प्रजापति समाज सुधारक संघ कोटा संभाग के तत्वधान में प्रजापति छात्रावास दादाबाड़ी में युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। संघ के महामंत्री अमृत लाल प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 11 बजे सरस्वती वंदना के साथ हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मोहनलाल प्रजापति सुतड़ा द्वारा की गई। कार्यक्रम में हाडोती संभाग के साथ बाहर के जिलों से भी पधारे भावी जीवनसाथी के सपने संजोय लगभग 200 युवक युवतियों ने परिचय दिया।
कार्यक्रम में कोटा बूंदी झालावाड़ अजमेर ब्यावर नीमच मंदसौर आदि जगहों से रजिस्ट्रेशन हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लालचंद जी रेडिवाल विशिष्ट अतिथि बाबूलाल जी रेनवाल कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय कुम्हार महासभा, राजकुमार उदयवाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष अखिल भा.कुम्भ. महा. नई दिल्ली, ओम प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल, देवकिशन प्रजापति प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ, ओम चक्रवर्ती भाजपा जिला अध्यक्ष, वार्ड पार्षद विजय लक्ष्मी प्रजापति, पिंकी प्रजापति, कुलदीप प्रजापति, वंदना कुशतला केशवरायपाटन, जुगल किशोर रेड़वाल इटावा, दुर्गा प्रसाद जी अध्यापक, प्रह्लाद जी मारवाल, कांति लाल पोटर अध्यक्ष शिक्षा प्रसार सभा, बालमुकुंद जी अंता, आदि सम्मानीय समाज गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सत्र 2023-24 में कक्षा 10वी , 12वी में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 30 मेघावी छात्र छात्रों को बाबूलाल प्रजापति, फाउंडर बाबू टी स्टॉल द्वारा स्म्रति चिन्ह एवं संघ की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रावास के निर्माण में आर्थिक घोषणा करने वाले भामाशाह का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष मोहन लाल जी प्रजापति द्वारा कार्यकारणी सदस्य कोटा उपाध्यक्ष मदनलाल जी प्रजापति, बारां से द्वारका लाल प्रजापति, बूंदी से गिरिराज प्रजापति, झालावाड़ से राधेश्याम प्रजापति, महामंत्री अमृतलाल प्रजापति, वित्त मंत्री मोतीलाल प्रजापति, कोषाध्यक्ष अमृतलाल प्रजापति, सह महामंत्री राधा किशन प्रजापति, शिक्षा मंत्री हरिओम प्रजापति, सलाहकार मंत्री गौरी शंकर प्रजापति, सह सलाहकार मंत्री राजेंद्र प्रजापति, संगठन मंत्री सूरज करण प्रजापति, लेखाकार मंत्री महावीर पोटर, कानून मंत्री राकेश प्रजापति, प्रचार मंत्री विनोद प्रजापति, सुरक्षा मंत्री नरोत्तम प्रजापति, सांस्कृतिक मंत्री धनराज प्रजापति, व्यवस्था मंत्री अशोक प्रजापति, सह सांस्कृतिक मंत्री बबलू प्रजापति, सह कानून मंत्री गोविंद प्रजापति हेट साहब आदि को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए एवं कार्यक्रम में पधारे समाज बंधुओ का धन्यवाद व्यक्त किया गया।