नगर निगम कोटा उत्तर/ दक्षिण द्वारा फायर एण्ड सेफ्टी जागरुकता प्रशिक्षण एवं मौक ड्रील
संजय कुमार
कोटा, 08 जून।
प्रातः 10.00 बजे जे. के. लोन हॉस्पिटल परिसर में फायर अनुभाग नगर निगम कोटा उत्तर/ दक्षिण द्वारा फायर एण्ड सेफ्टी जागरुकता प्रशिक्षण एवं मौक ड्रील का आयोजन राकेश व्यास मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में किया गया जिसमें मो. अजहर खान अग्निशमन अधिकारी एवं फायर टीम द्वारा बारीकी से विस्तृत जानकारी फायर यंत्र / उपकरणो संसाधन एवं आपतकालीन स्थिति में बचाव कार्य किस प्रकार से किये जाने का प्रशिक्षण उक्त हॉस्पिटल के डॉक्टर्स एंव नर्सिंग स्टाफ टेक्नीशियन लेब असिस्टेन्ट गार्ड एवं भर्ती मरीजो के परिजनो को डॉ. निर्मला शर्मा अधीक्षक जे. के. लोन की उपस्थिति में फायर एण्ड सेफ्टी के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें हॉस्पिटल बिल्डिंग में स्थापित अग्निशमन यंत्र / उपकरण फायर हाईड्रेट, होज रील होज, स्प्रिंकलर सिस्टम, स्मोक डिटेक्टर, फायर अलार्म सिस्टम, आपातकालीन निकास, के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
इस मौके पर फायर टीम द्वारा ब्रोंटो स्काई लिफ्ट 44 मीटर हाईट की फायर ब्रिगेड एवं फायर वाहनो को उपयोग में लिया गया साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित स्टाफ से फायर एक्सटिंग्यूशर का उपयोग आग को बुझाने हेतु किया गया।