वरिष्ठ नागरिक संस्थान की बैठक सम्पन्न, देव दर्शन पर जाएगा वरिष्ठ नागरिक दल
संजय कुमार
कोटा, 08 जून। वरिष्ठ नागरिक संस्थान कोटा की बैठक शनिवार को एक नीजि होटल में संपन्न हुई। सर्व धर्म प्रार्थना उपरांत अध्यक्ष टी पी एस सेठी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था गतिविधियो के बारे में सदस्यो को बताया और सदस्यो के सुझाव पर राजस्थान के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर वरिष्ठदल का धार्मिक भ्रमण के प्रस्ताव को मंजूरी दी। सचिव बी एस वर्मा ने सदस्यों को अवगत करवाते हुए कहा कि अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 80 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष वैवाहिक वर्षगांठ के पूर्ण करने वाले सदस्यो का सम्मान समरोह भी संस्थान द्वारा किया जाएगा। महेश चतुर्वेदी द्वारा पिछली मीटिंग के मिनट्स और डी के अरोड़ा द्वारा पिछली एक्जीक्यूटिव मीटिंग के मिनट्स पर सदस्यों का अनुमोदन प्राप्त किया गया। कोषाध्यक्ष नरेंद्रपाल, कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2023 24 की ऑडिटेड रिपोर्ट एवम आगामी वर्ष हेतु बजट पेश किया गया।जून में जिन सदस्यों के जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ आते हैं उन्हें स्मृति चिन्ह देकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई । स्वर्गवासी सदस्य अर्जुनदेव चड्डा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मोन रखकर दिवंगत आत्माओं और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।एक्जीक्यूटिव चेयरमैन राम मदनानी द्वारा वोट ऑफ़ थैंक्स दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डी के अरोड़ा ने किया।