टॉप न्यूज़
वायरल वीडियो कितना सच – लडक़ी को पॉवर बाइक पर बिठाकर स्टंट
Sanjay kumar, 7 June
वायरल वीडियो कितना सच👇
शहर में पॉवर बाइक पर लड़कियों को बिठाकर स्टंट करने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। कोटा में स्टंट का ऐसा ही एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पॉवर बाइक पर लडक़ी को बिठाकर सडक़ पर गुजर रहे वाहनों के बीच स्टंट करते नजर आ रहा है। कितना सच है वीडियो, यह जांच का विषय है प्रमुख संवाद इस वीडियो की किसी तरह से कोई पुष्टि नहीं करता है।
किशोर सागर तालाब से बड़ तिराहे से आकाशवाणी रोड पर से गुजरता नजर आ रहा है। युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियों अपलोड करने से पहले अलग-अलग स्थानों पर वीडियों बनाकर उसे जोडकऱ अपलोड किया है। कुछ समय पहले अश्लील हरकत का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें प्रेमी जोड़े ने पुलिस के सामने कान पकडकऱ आगे से ऐसी हरकत नहीं करने के लिए माफी भी मांगी थी।