चोरी करने से रोकने पर की मारपीट, स्थानीय लोगो ने क्लेक्टर को दिया ज्ञापन
संजय कुमार
कोटा, 06 जून। गत रात्रि को कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बालीता रोड स्थित हरनेक एंकलेव कालोनी में अवैध रूप से रह रहे बावरी लोगो ने चोरी करने से रोकने पर चौकीदार पप्पूलाल से और मकान मालिक दिनेश मीणा, मनीषा मीणा के साथ लाठियो सरियो से मारपीट की जिसके बाद कालोनी वासियों में आक्रोश बड़ गया। कॉलोनी वासियों ने इसकी शिकायत कुन्हाड़ी थाने में दी , पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट लोगो ने ज़िला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग करते हुए अवैध रूप से कब्जा कर रह रहें बावरी लोगो को हटाने की मांग भी की ।
स्थानीय वार्ड पार्षद योगेंद्र सुमन का कहना है की बावरी लोग यहां अवैध रूप से रहते हैं और पहले भी स्थानीय निवासीयो और आने जाने वाले लोगो के साथ आए दिन मारपीट, लुटपाट करते हैं। और कई बार थानाधिकारी को रिपोर्ट दी हैं। आज कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है की 48 घंटे में खाली प्लाट से बावरी लोगो को नहीं हटाया तो बालीता रोड़ पर चक्का जाम कर के धरने पर बैठेंगे । ज्ञापन देने वालों में प्रेम माखीजा, राकेश पाटनी, पिंटू शर्मा , मुकेश सोनी सहित स्थानीय निवासी मौजूद थे।