अंकल हमारे पॉकेट मनी ले लो और बंद पड़े झूलों को चालू करवाओ।
संजय कुमार
कोटा, 06 जून।
कोटा शहर के कांग्रेस सरकार समय पर विकास कार्यों की दयनीय स्थिति सीबी गार्डन नयापुरा नेहरू गार्डन गणेश उद्यान में कोरोना काल के समय से बंद पड़े झूलों और रखरखाव के अभाव में जंग खाकर क्षति ग्रस्त हो रहे हैं जिस शहर के विभिन्न क्षेत्र के बच्चे निराश हैं। बच्चों की निराशा व करोड़ों रुपए के लगे झूलों की देखभाल कर उन्हें चालू करवाने के लिए अभिभावकों ने कांग्रेस नेता प्रदेश अध्यक्ष देवालय सुधार समिति दिनेश जोशी के नेतृत्व में शहर के सभी स्थानों से बच्चों को एकत्रित कर केडीए का घेराव किया।
नारे बाजी करते हुए बच्चों ने आज अपने साथ उनके पॉकेट मनी गुल्लक में जमा की हुई राशी एकत्रित कर केडिए सचिव कौशल कोठारी को निवेदन किया की अंकल हमारे पॉकेट मनी ले लो और बंद पड़े झूलों को चालू करवाओ।इस पर सचिव ने सहयोग किया और शहर के बंद पड़े झूठों को वापस चालू करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। ज्ञापन में सलीम खान, पंकज जोशी, इमरान कुरेसी, हनुमान गौतम, बाबू भाई आदि मौजूद रहे।