कोटा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के 4 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयन।
संजय कुमार
कोटा, 05 जून। कोटा डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की 31 मई से 2 जून को सीकर के विध्या भारती पब्लिक स्कूल में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे कोटा के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों द्वारा हिस्सा लिया गया।
अनिल कुमार ने बताया कि खेल मंत्रालय भारत सरकार व भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एक ही है। कोटा कैडेट, व जूनियर कैटेगरी में 4 स्वर्ण पदक, 3 सिल्वर , 11 ब्रोंज मेडल जीते, इंद्रजीत सिंह, राजकुमार राठौर, देविक सिंगल, आयुष ने स्वर्ण पदक जीता। प्रिंस नरवाल, आरिश ख़ान, चंचल कलोसिया ने सिल्वर व भूमिका, रिथम शर्मा, मनमित सिंह, याचिका, अनुष्का, लक्ष्या कलोशिया, मोहित स्वामी, अल्फ़ेज़ ख़ान, केवांशी पारेता, प्रियांशु टाँक, आयुष्मान सिंह ने ब्रांज़ मेडल जीता आगामी नेशनल चैंपियनशिप कर्नाटका व पुणे में स्वर्ण पदक विजेता आगामी होने वाली प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की इस अवसर पर स्टेट सेक्रेट्री लक्ष्मण हाड़ा, व कोटा सेकेट्री मनोज कुमार ने टीम को बधाई दी।