पोस्टर प्रतियोगिता के साथ स्काउट गाइड का विश्व तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध सप्ताह प्रारंभ
संजय कुमार
कोटा, 31 मई।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के तत्वावधान में शुक्रवार से विश्व तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध सप्ताह की शुरुआत की गई। जिसके तहत पहले दिन संगोष्ठी आयोजित की गई। वहीं गाइड्स ने पोस्टर बनाकर तंबाकू और धूम्रपान से होने वाले नुकसान से चेताया।
स्थानीय संघ सचिव प्रकाश जायसवाल ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा, प्रगति सीनियर सेकेंडरी स्कूल केशवपुरा, डायमंड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल विनोबा भावे नगर तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव में संगोष्ठी व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। डायमंड एकेडमी के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुल्तानपुर एलए सेक्रेटरी इंद्रराज दाधीच थे। अध्यक्षता रमा राठौर ने की। नयागांव में मुख्य अतिथि शिक्षक संघ राष्ट्रीय की पूर्व संभाग संयुक्त मंत्री कमलेश मीणा थी। अध्यक्षता मुकेश जांगिड़ ने की। राजेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि थे। आवासन मंडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पप्पू लाल वर्मा थे। अध्यक्षता सौरभ मीणा ने की। उमा मीणा व काजल महबूबानी विशिष्ट अतिथि थी। प्रगति स्कूल केशवपुरा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कोटा मंडल प्रधान जोधराज उदयवाल थे। अध्यक्षता सरोज वर्मा ने की।