कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्कृष्ट कार्य , दर्शनार्थियों को मिलेगी ठंडे पानी की सुविधा
संजय कुमार
,कोटा, 29 मई।
गर्मी के चरम में जब तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच रहा है, खड़े गणेश मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए राहत की खबर है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहाँ एक सार्वजनिक पेयजल आउटलेट का उद्घाटन किया जिससे अब मंदिर आने वाले नंगे पाँव भक्तों को शुद्ध और ठंडे पानी की सुविधा मिलेगी।
पार्षद ओम गुंजल ने कहा की यह पहल भक्तों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए की गई है क्योंकि यहाँ आने वाले लोग अक्सर गर्मी के कारण थकावट और डिहाइड्रेशन का सामना करते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह कदम उठाकर एक महत्वपूर्ण जनसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि वे भविष्य में और भी ऐसे सार्वजनिक सेवाओं के प्रोजेक्ट्स पर काम करने की योजना बना रहे हैं, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ पहुंचे।
उपमहापौर पवन मीणा ने कहा की यह पहल इस बात का प्रमाण है कि जब हम सब मिलकर समाज के भले के लिए काम करते हैं, तो किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं और लोगों की समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं। खड़े गणेश मंदिर में सार्वजनिक पेयजल आउटलेट की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है जो अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकता है।
उक्त प्याऊ के शुभारंभ में पार्षद ओम गुंजल, चेतन यादव, चेतन सोलंकी, राम मोहन गोस्वामी, वेदप्रकाश यादव, मनीष आर्य, ललित पांचाल, हेमंत यादव, घनश्याम कुमावत, घनश्याम बैरवा, प्रताप सिंह, श्याम यादव के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।