शाहाबाद कस्बे में पानी की किल्लत, एक दिन के अंतराल में आते है नल
प्रमुख संवाद ,
बारां, 27 मई। जिले के शाहाबाद उपखंड मुख्यालय पर पानी की समस्या से जूझ रहे मोहल्लेवासी आपको बता दें कि इन दिनों गर्मी चरम सीमा पर है ऐसे में पानी की समस्या लोगों के लिए विकराल रूप धारण कर रही है वही शाहाबाद मुख्यालय पर जलदाय विभाग द्वारा एक दिन के अंतराल में जलापूर्ति की जा रही है वह भी कई मोहल्लों में समय पर नहीं की जा रही है जिससे हेडपंपों पर भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है अभी जिले का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है ऐसे में लोगों को गर्मी के साथ-साथ पानी की भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने स्थित अहिंसा सर्किल चौराहे के आसपास के मोहल्ले में आज जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है वहीं कस्बे के गुलाब चंद, भीमराज, मुकेश, धनराज, रजनी, धनिया बाई, धापो बाई, आदि लोगों ने बताया कि एक दिन छोड़कर एक दिन नल देने पर भी पानी समय पर नहीं मिल पा रहा है ऐसे में हेडपंप कुआं पर दिनभर महिलाओं पुरुषो की लंबी कतारे देखने को मिल रही है जलदाय विभाग अधिकारी से बात करने पर भी संतुष्ट जवाब नहीं मिल पा रहा है वहीं जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर द्वारा आमजन को बिजली पानी की किल्लत न हो इसको लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन इसका प्रभाव अधिकारी कर्मचारियों पर देखने को नहीं मिल पा रहा है जिससे आमजन काफी परेशान है हिटवैब का अलर्ट भी जारी है