हीटवेव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, कलक्टर के नेतृत्व में अधिकारी कर रहे जिलेभर में दौरे
प्रमुख संवाद
बारां, 26 मई। जिले में भीषण गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए प्रशासन द्वारा आमजन को राहत देने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। रविवार के दिन भी, नवतपा की भीषण गर्मी के बावजूद जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के नेतृत्व में समस्त जिला स्तरीय, उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदारों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण जारी रखा। आमजन को समय पर स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति तथा आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की
वहीं जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के दौरे किए जा रहे है। जिले के कई गांव-बस्ती-कस्बों में आमजन के द्वार तक पहुंचकर कलक्टर लोगों की समस्याएं सुन रहे है साथ ही शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है।
जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने रविवार को छीपाबडौद ब्लॉक के अजनावर, ढोलम, दीगोद खालसा, खजूरिया तथा सेवनिया गांव मे भीशण गर्मी के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाओ का औचक निरीक्षण किया। कई स्थानों पर जिला कलक्टर ने हेंडपम्प व नलकूपों से पानी पीकर स्वयं पेयजल की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। अजनावर में जल जीवन मिशन के तहत् पूर्ण हुए कार्यो का अवलोकन कर ग्रामवासियों से वस्तुस्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने योजना के सुचारू संचालन पर संतोश व्यक्त किया।
ढोलम गांव में जल जीवन मिशन के तहत् निर्माणाधीन उच्च जलाशय के कार्य का निरीक्षण कर शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ढोलम उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर लू-तापघात, मौसमी बीमारियांे के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।