ढाई वर्ष के मासूम बालक का अपहरण कर नृशंस हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 40 दिन बाद बालक के शव को निकलवाकर करवाया पोस्टमार्टम
संजय कुमार
कोटा 25 मई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दहन जिला कोटा शहर द्वारा बताया गया कि थाना विज्ञाननगर कोटा शहर पर रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें फरियादीया ने बताया कि मैं छावनी, रामचन्द्रपुरा में रहती हूं मेरी 4-5 महीने से राहूल पारीक से जान पहचान है मैं राहूल से फोन पर बात करती थी। एक बार राहूल के साथ मेरी मौसी की लडकी की शादी में भी गई थी दिनांक 15/4/2024 को सांय करीब 7.30 पीएम की बात है मेरी तबीयत खराब होने के कारण मे विज्ञान नगर डॉक्टर को दिखाने गई थी मेरे साथ मेरे 2.6 वर्ष का बच्चा भी था मुझे शीला चौधरी रोङ फ्लाई ओवर के नीचे राहूल पारीक मिला जिसने मेरे से पुछा कहा जा रही है और मेने कहा कि मेरी तबीयत खराब है डॉक्टर को दिखाने जा रही हूं तो राहुल ने कहा कि बच्चा मुझे दे जा जिस पर मेने मेरा बच्चे को राहूल को देकर डॉक्टर के दिखाने चली गई थोडी देर बाद वापस आई थी तो मेने देखा कि राहूल वहां पर नही था मेने मेरे बच्चे को तलाश किया नहीं मिलने पर फिर उसको Call किया तो राहूल ने कहा कि बच्चे का एक्सीडेंट हो गया है जिसे लेकर वो J.K. लोन आया है मैं पैदल पैदल रवाना हुई हुई तो तो मुझे राहुल कोटरी चौराहे पर मिला मेने उससे पुछा कि बच्चा कहा है तो कहा कि J.K. लोन अस्पताल मे है, मैं J.K. लोन गई तो बच्चा मरा हुआ मिला। डॉक्टर ने बताया कि 40 मिनट पहले ही खत्म हुआ है मेने मेरे पति व परिवार वालो को फोन किया तो राहूल ने अस्पताल मे मुझे धमकाया और अस्पताल से भाग गया। थोडे दिन बाद राहूल ने मैसेज किया कि मेने तेरे बच्चे को गला घोटकर मारना चाहा लेकिन फिर भी नही मरने पर मेने कुर्सी की मारी फिर उसने मुझे फोटो भी भेजे जिसमे बच्चे का गला दबाते हुए तथा हाथ मे कुर्सी लिए दिखाई दिया इत्यादी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हरिराम सोनी आरपीएस एससी/एसटी सैल कोटा शहर द्वारा प्रारंभ किया गया।
> घटना का विवरण दिनांक 15.04.2024 को फरियादीया के पास राहुल पारिक आया और फरियादीया डॉक्टर को दिखाने के लिये जा रही थी तो आरोपी राहुल पारिक ने कहा कि बच्चे को तो मुझे दे जा, जिसके बाद फरियादीया ने 2 वर्ष 6 माह के बच्चे को देकर डॉक्टर को दिखाने के लिये चली गई, जिसके बाद राहुल पारिक वहां से बच्चे को लेकर गायब हो गया, जिसके बाद कुछ समय बाद फरियादीया को बच्चा व राहुल पारिक नहीं मिलने पर फरियादीया ने राहुल को फोन किया तो राहुल पारिक ने बताया कि बच्चे का एक्सीडेंट हो गया है और मैं बच्चे को लेकर अस्पताल आया हूं। जिसके बाद राहुल पारिक फरियादीया को कोटड़ी चौराहे पर मिला और फरियादीया को साथ में लेकर जेके लोन अस्पताल चला गया वहां पर डॉक्टर द्वारा बाद जांच बच्चे को मृत घोषित कर दिया। राहुल पारिक द्वारा एक्सीडेंट के कारण बच्चे की मृत्यु होने का विश्वास दिलाने पर फरियादीया ने बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं करवाया तथा हिन्दू रिति रिवाज से मुक्तिधाम छावनी में दफना दिया।
> तरीका – ए – वारदात दिनांक 15.04.2024 को राहुल पारिक ने फरियादीया से उसके बच्चे समर्थ (अंश) को ले लिया तथा फरियादीया के होस्पीटल जाने के बाद बच्चे को लेकर स्वयं की दुकान RSR इन्टरप्राईजेज 80 फिट लिंक रोङ कोटा ले गया, जहां पर बच्चे के साथ मारपीट करके, दीवार पर सिर पटककर बच्चे की हत्या कर दी, तथा अपने बचाव के लिये एक्सीडेन्ट बताकर बच्चे को जेके लॉन अस्पताल में भर्ती करवा दिया और फरियादीया को मनघड़न्त कहानी सुनाकर मामले को एक्सीडेन्ट का रुप देकर बच्चे के शव को छावनी मुक्तिधाम में दफना दिया, घटना के कुछ दिनों बाद राहुल पारिक ने फरियादीया को मैसेज किया कि मैंने तेरे बैटे को मारा था।
> हत्या का कारण – मुल्जिम राहुल पारिक फरियादीया से एक तरफा प्रेम करता था, जो हर हाल में फरियादीया को अपने साथ रखना चाहता था, उसको फरियादीया का दूसरो के साथ घूमना व जाना पसन्द नहीं था, इस कारण से मुल्जिम राहुल पारिक फरियादीया से द्वेषता रखने लग गया, और सबक सिखाने व दबाव बनाने के लिये उसके ढाई वर्ष के बालक की निर्मम हत्या करके फरियादीया को डरा धमका कर अपने साथ रखना चाहता था, कि अगर तुमने मेरा साथ छोड़ा तो तुम्हारा भी यही हाल होगा।
> कार्यवाही का विवरण दिनांक 24.05.2024 को फरियादीया ने घटना की रिपोर्ट थाना विज्ञाननगर पर दी, मामला गंभीर प्रकृति का होने से प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही हेतु दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर, हरिराम सोनी आरपीएस एससी/एसटी सैल कोटा शहर व योगेश शर्मा वृताधिकारी वृत पंचम् कोटा शहर के निर्देशन सतीश चन्द पु०नि० थानाधिकारी थाना विज्ञाननगर कोटा शहर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। मुल्जिम द्वारा घटना कारित करने के विडियो रिकोर्डिंग कर स्वयं के लेपटॉप व पेनड्राईव में डाले गये थे, जिनको बतौर वजह सबूत कब्जे पुलिस लिया जाकर जप्त किया गया। अभियुक्त राहुल पारिक को डिटेन कर दिनांक 24.05.2024 को गिरफ्तार किया गया, तथा माननीय न्यायालय में पेश कर 02 पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट कोटा राज० से दफनायें हुए बच्चे के शव को वापस निकालकर पोस्टमार्टम करवाने की अनुमति प्राप्त करने व पोस्टमार्टम के दौरान कानून व्यवस्था हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने हेतु पत्राचार किया गया तथा अनुमति प्राप्त होने पर दिनांक 25.05.2024 को मेडिकल बोर्ड का गठन करवाकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में छावनी मुक्तिधाम में मृतक बालक के पिता द्वारा दफनाये गये स्थान की तस्दीक करने पर बालक के शव को वापस निकलवा कर उसके पिता द्वारा पहचान करने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाकर वापस परिजनों को सुपुर्द किया गया। अभियुक्त से अनुसंधान जारी है।