नेता प्रतिपक्ष ने पत्र लिखकर अवैध होर्डिंग्स, यूनीपोल, विज्ञापन के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करी
संजय कुमार
कोटा, 23 मई। नगर निगम, कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने अवगत कराया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर अवैध लघु विज्ञापन बोर्ड, अवैध पोल कियोस्क प्रचार-प्रसार हेतु लगे होने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। नगर निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण दोनों निगमों द्वारा होर्डिंग्स, यूनीपोल विज्ञापन की निविदाऐं आमंत्रित नही की गई है। जिसके कारण जगह-जगह अवैध विज्ञापन लगाये जा रहे हैं। निगम प्रशासन की लापरवाही एवं समय पर निविदाऐं आमंत्रित नहीं करने के कारण दोनों निगमों को बडा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस संदर्भ में नगर निगम कोटा उत्तर एवं दक्षिण दोनों निगमों के आयुक्त महोदय को पत्र लिखकर शीघ्र निविदाऐं आमंत्रित करने का आग्रह किया गया है एवं शहर में विभिन्न स्थानों से पर प्रचार-प्रसार हेतु लगे हुए अवैध लघु विज्ञापन बोर्ड, अवैध पोल कियोस्क को तत्काल हटाये जाने की मांग की गई है। जिससे निगम की राजस्व आय में वृद्धि हो सके।