वाल्मीकि समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न, 60 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
संजय कुमार
कोटा, 23 मई।
अखिल हाड़ौती वाल्मीकि समाज समिति का 15वां सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन गुरुवार को विज्ञान नगर स्थित बीएसएनएल कॉलोनी में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रदेश भर से आए 60 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान गणेश स्थापना, तोरण, वरमाला, फेरे, पाणिग्रहण संस्कार समेत अन्य सभी रीति रिवाज परंपरागत तरीके से सम्पन्न किए गए। सम्मेलन स्थल पर हजारों लोग को भोज भी किया गया था। विवाह सम्मेलन में विधायक संदीप शर्मा, गुरुदेव कृष्णा शाह विद्यार्थी महामंडलेश्वर वाल्मिकी धाम पंचकुइयां नई दिल्ली, आचार्य प्रीतम पंवार , मुख्य चीफ इंजीनियर बीएल पचेरवाल, समाजसेवी राजेंद्र राठौड़ अतिथि के रूप में वर वधु को आशीर्वाद देने सम्मेलन स्थल पर पहुंचे।
अध्यक्ष अशोक पचेरवाल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान वर वधु को वाल्मीकि रामायण और गुरु जी के वचन की पुस्तक देकर कन्यादान किया गया। वहीं सभी को पौधा भेंटकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि वर वधु को भेंट स्वरूप फ्रीज, एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन, सोने का मंगलसूत्र, सोने की लौंग, कान के टॉप्स, बिछिया, अंगूठी, चांदी की पायजेब, गैस सिलेंडर, अलमारी, कूलर, पलंग, बर्तन और बिस्तर समेत विभिन्न उपहार दिए गए।
सम्मेलन में भाग लेने के लिए कोटा संभाग समेत मध्यप्रदेश के श्योपुर, नीमच, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर से भी जोड़े आए थे।