वायरल वीडियो पर कार्रवाई- चलती मोटरसाईकिल पर अश्लील हरकते करने वाले युवक – युवती गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 23 मई।
जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि दिनांक 22.05.2024 को सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में चलती मोटरसाईकिल पर मोटरसाईकिल चालक व उसकी महिला साथी द्वारा अश्लील हरकत करने का वीडियो सामने आने पर युवक-युवती के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने हेतु दिलीप कुमार सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में राजेश कुमार सोनी वृत्ताधिकारी वृत केन्द्रीय कोटा शहर के सुपरविजन में नवल किशोर शर्मा उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना नान्ता द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 23.05.2024 को मोटरसाईकिल चालक युवक मोहम्मद वसीम व उसकी प्रेमिका रिजवाना को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल RJ 20 BF 4597 को जप्त किया गया है।
यह बनाया गया था वीडियो👇
घटना क्रमः-
दिनांक 22.05.2024 को सोशल मीडिया के जरिये एक विडियो प्राप्त हुआ, जिसमें चलती हुई मोटरसाईकिल पर युवक-युवती आमने सामने बैठ कर अश्लील हरकते कर रहे थे। वायरल विडियो में स्थान हर्बल पार्क के सामने बूंदी रोड का होना ज्ञात हुआ। जिस पर थाना नान्ता पर मुकदमा नम्बर 122/2024 दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल नम्बर के आधार पर मोटरसाईकिल चालक मोहम्मद वसीम पुत्र कफिल अहमद निवसी कैथून मैन बाजार पुरानी नगर पालिका के पास थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण व उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया गया तथा मोटरसाईकिल RJ 20 BF 4597 को जप्त किया गया है। जिनसे प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।