राजस्थानलोकल न्यूज़
इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा डेड डीप फ्रीजर की सौगात
संजय कुमार
कोटा, 23 मई। कोटा इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने अपने सेवा कार्यों में एक नई पहल करते हुए मृतक शव रखने के लिए डीप फ्रीजर की सौगात शहर को दी है। इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के स्टेट अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने डेड फ्रीजर बॉक्स का उद्घाटन किया। स्टेट जनरल सेक्रेटरी जगदीश जनरल ने बताया कि कोटा रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा दो डीप फ्रीजर कोटा शहर की जनता को आवश्यकता के अनुसार दिये गये ।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष लक्ष्मण नेनानी, निदेशक अशोक मीना, महेश गुप्ता , सुभाष जैन एवं नवल गर्ग, महेश अजमेरा , सुरेश चंद काबरा, प्रमोद कुमार भंडारी, ओम गट्टानी, रेखा खेरवाल, अनिल शर्मा, रजनीश मोहता सहित कई लोग उपस्थित रहे।