हार्डकोर / हिस्ट्रीशीटर अपराधी कुलदीप उर्फ बन्टी धाकड गिरफ्तार, भेजा जेल
संजय कुमार
कोटा, 22 मई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर जीरो टोलरेंस की नीति के तहत जिला कोटा शहर में अपराधो एंव निरन्तर रुप से सक्रिय खतरनाक अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत कोटा शहर में राजस्थान समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2006 (राजपासा) के तहत कार्यवाही करने के लिये विशेष अभियान चलाया गया था जिसके तहत दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में तथा राजेश सोनी पुलिस उपाधीक्षक केन्द्रीय वृत जिला कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कुन्हाडी अरविन्द भारद्वाज पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना कुन्हाडी कोटा शहर के हिस्ट्रीशीटर/हार्डकोर अपराधी कुलदीप उर्फ बन्टी धाकड के खिलाफ उक्त अधिनियम (राजपासा) में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना कुन्हाडी के कुख्यात अपराधी के खिलाफ भेजे गए दस्तावेजों से सहमत होते हुए जिला मजिस्ट्रेट कोटा ने मुल्जिम कुलदीप उर्फ बन्टी धाकड को दुर्दान्त एवं खतरनाक अपराधी मानते हुए राज. समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 2006 (राजपासा) के लिए फिट केस मानते हुए अपराधी कुलदीप उर्फ बन्टी धाकड को एक वर्ष के लिए जिला कारागृह में निरुद्ध करने के आदेश प्रदान किये है। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना कुन्हाडी द्वारा अपराधी को निरुद्ध कर एक वर्ष के लिए जेल में भेजा गया है।
आपराधिक पृष्ठभूमि :-
उक्त खतरनाक अपराधी कुलदीप उर्फ बन्टी धाकड के खिलाफ वर्ष 2013 में साधारण मारपीट का प्रथम प्रकरण दर्ज हुआ था जिसके बाद अपराधिक गतिविधियां लगातार बढती गई जिस पर दिनांक 10-02- 2020 को हिस्ट्रीशीट पत्रावली खोलकर निगरानी शुरु की गई। जिस पर उक्त अपराधी के खिलाफ लगातार निरोधात्मक कार्यवाही करने के बावजूद भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा। इसके द्वारा समाज में इतना भय व्याप्त किया जा चुका था कि आमजन इससे भयभीत होकर इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने से डरता तथा इसके विरुद्ध गवाही देने वाले व्यक्ति को खतरनाक तरीके से भयग्रस्त कर देता था। जिससे गवाह भयमुक्त होकर गवाही नहीं दे पाये। उक्त अपराधी समाज के लिए एक खतरनाक नासूर बनकर गिरोह के मुखिया के रूप में रहकर निरन्तर दण्डनीय अपराध कारित किये अब तक इसके खिलाफ कुल 24 प्रकरण जघन्य अपराधों के दर्ज हो चुके थे। जिस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये गठीत टीम द्वारा लगातार मेहनत कर प्रभावी साध्य संकलन किया जाकर राजस्थान समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये “खतरनाक व्यक्ति” की श्रेणी में लिया जाकर आज दिनांक 22-05-2024 को निरुद्ध किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।
हार्डकोर वर्तमान में प्रोपर्टी का काम करता है जिसकी आड में विवादित प्रोपर्टी पर कब्जा करने का प्रयास करता है एंव विरोध करने पर मारपीट करता है एंव जान से मारने की धमकी देता है। कोटा शहर के नामी प्रोपर्टी डीलरों एंव बिल्डर को भी धमका चुका है। उक्त हार्डकोर अपराधी अपने साथियों एंव भूमाफिया के साथ मिलकर विवादित प्रोप्रटी की पहचान कर दोनो पक्षों के मध्य ताकत के बल पर समझौता कराता है या किसी एक पक्ष के साथ मिलकर दूसरे पक्ष की सुपारी लेता है। अपराधी के मोबाईल की डिटेल का विश्लेषण किया जा रहा है। अपराधी के कोटा शहर एंव बाहर की किस गैंग से सम्बन्ध है तथा किन विवादित सम्पत्तियों का मामला अनुचित तरीके अपने हाथ में ले रखा है जिसकी जांच जारी है। विगत दिनों में एक प्रॉपर्टी डीलर की गाडी को रोककर प्लॉटो का समझौता करने का दबाव डाला था इस सम्बन्ध स्थानीय पुलिस द्वारा सूत्र-सूचना एकत्रित की जा रही है।