आरटीयू नेे बी.टेक. अन्तिम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम सात दिवस में घोषित कर रचा इतिहास
संजय कुमार
कोटा, 21 मई। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा (आरटीयू) के इतिहास में सबसे कम समय केवल सात कार्य दिवस में बी.टेक. अन्तिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर नया कीर्तिमान बनाया। आरटीयू ने सम्भवतः राजस्थान राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में सबसे कम समय में अन्तिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करने का रिकार्ड बनाया है। कुलपति प्रो0 एस0 के0 सिंह ने इस उपलब्धि के लिए परीक्षा नियंत्रक प्रो0 धीरेन्द्र माथुर एवं परीक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सराहना की एवं उन्हें बधाई दी है। साथ ही बताया कि बी.टेक. अन्तिम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम अल्प समय में जारी होने से छात्रों को उच्च अध्ययन एवं जॉब्स प्राप्ति के अधिक अवसर उपलब्ध होगें।
परीक्षा नियंत्रक प्रो0 धीरेन्द्र माथुर ने बताया कि बी.टेक. अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 09 मई 2024 को समाप्त हुई उसके पश्चात सभी परीक्षा केन्द्रों से उत्तरपुस्तिकाओं का संकलन, उनका सत्यापन करना, कोडिंग कर उन्हे मूल्यांकन हेतु तैयार करना, मूल्यांकन करवाना, सत्रांक, आन्तरिक मूल्यंाकन, प्रेक्टिकल एवं प्रोजेक्ट के ऑनलाईन मार्क्स लेना, रिजल्ट प्रोसेसिंग, रिजल्ट टेस्टिंग, रिजल्ट डिक्लेरेशन कमेटी द्वारा रिजल्ट की जांच करना इत्यादि प्रक्रियाएं एवं गतिविधियों को बहुत अल्प समय में सम्पादित करते हुए केवल सात कार्य दिवस में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अकाद्मिक कैलेण्डर के अनुसार बी.टेक. आठवें सेमेस्टर परीक्षा का प्रोजेक्ट जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 नियत थी। तत्पश्चात् 18 मई 2024 तक उनके अंक भरवायें गये। प्रोजेक्ट के अंक भरने की अंतिम तिथि के आधार पर देखा जाये तो विश्वविद्यालय ने केवल तीन कार्य दिवस में ही परीक्षा परिणाम घोषित किया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो0 धीरेन्द्र माथुर ने बताया कि परीक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयासों से यह कीर्तिमान स्थापित किया जा सका। प्रो0 माथुर ने बताया कि बी.टेक. अन्तिम सेमेस्टर परीक्षा 2024 में मुख्य परीक्षा का परिणाम 95.70 प्रतिशत एवं बेक परीक्षा का परिणाम 47.51 प्रतिशत रहा है।
प्रो0 माथुर ने अवगत कराया कि इस सत्र की शेष परीक्षायें नियत समय पर सम्पादित करने तथा बी.टेंक. प्रथम सेमेस्टर, बी. आर्क. प्रथम सेमेस्टर, नॉन-इंजिनियरिंग के चारों पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर तथा बी.टेक. सातवें सेमेस्टर परीक्षा 2024 के पुनर्मूल्यांकन परिणाम इसी सप्ताह के अंत तक जारी करने के लिए प्रयासरत् है।