पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो के परिवहन व ब्रिकी की रोकथाम पर चलाया जा रहा अभियान
संजय कुमार
कोटा, 18 मई।
जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ अमृता दुहन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की ब्रिकी की रोकथाम तथा बेचने वाले अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। अभियान को सफल बनाने के क्रम में दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 18.05.2024 को राजेश सोनी वृत्ताधिकारी वृत केन्द्रीय कोटा शहर मय लक्ष्मीचंद वर्मा पु.नि. थानाधिकारी थाना नयापुरा मय डॉग स्कवायड टीम, आरएसी जाप्ता, आरएल जाप्ता व थाना नयापुरा जाप्ता के बस स्टेण्ड क्षेत्र के होटल ढाबों में अवैध मादक पदार्थों की गहनता से जाँच की बस स्टेण्ड पर खडी बसों की जाँच की गयी। बस स्टेण्ड के आस पास संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गयी, अवैध मादक पदार्थ परिवहन व ब्रिकी पर अंकुश लगाने एंव रोकथाम हेतु कोटा शहर पुलिस की मुहिम जारी रहेगी।