महिला सशक्तिकरण निमित्त स्वरोजगार अभियान होगा जुलाई में
संजय कुमार
कोटा, 18 मई । हूनर शाला फाउंडेशन और सपना कला केंद्र एवं महिला शिक्षण व रोजगार समिति संयोजक सपना प्रजापति ने बताया कि स्वयं सहायता समूह और उद्यमी महिलाओं के लिए हर माह महिला हुनर हाट का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुआत जुलाई माह से की जाएगी। इस महिला हुनर हाट में उद्यमी महिलाएं हैंडमेड और हैंडीक्राफ्ट आइटम बैच सकेगी, ( हाथ से बनी वस्तुएं) ज्वेलरी, साड़ी. दुपट्टे, सूट, शूज, खाद्य सामग्री, बेडशीट सजावट के समान ,बैग, पर्स, आदि बेच सकेंगे। यह महिला हुनर हाट हर माह को कोटा की अलग-अलग लोकेशन पर आयोजित किया जाएगा और यह हाट प्लास्टिक फ्री होगा। इस हाट का उद्देश्य वोकल फ़ोर लोकल को प्रमोट करना है। इसमें कोटा और कोटा के आस पास की सभी उद्यमी महिलाएं भाग ले सकेंगे। स्टॉल की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी! महिला हुनर हाट शनिवार व रविवार 2 दिन एक ही जगह पर आयोजित किया जाएगा। स्टॉल शुल्क मात्र ₹500 दो दिन के लिए रखा गया है! आज से ही इंस्टॉल की बुकिंग की शुरुआत हो गई है!