वारदात का खुलासा- महावीर नगर में प्रेम प्रसंग छुपाने को लेकर हुई थी किशोरी की गला रेंतकर हत्या
संजय कुमार
कोटा, 15 मई।
पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर, डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि थाना महावीर नगर कोटा शहर के केशवपुरा सेक्टर 4 में दिनांक 14.05.2024 को एक नाबालिग लड़की की गला रेंतकर हत्या करने वाले मुलजिमानो की गिरफ्तारी हेतु प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दिलीप कुमार सैनी, अति. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व पंकज यादव, आई.पी.एस प्रो. कोटा शहर के निर्देशन मे मनीष शर्मा, वृत चतुर्थ कोटा शहर व योगेश शर्मा, वृत पंचम कोटा शहर के सुपरविजन में महेन्द्र कुमार मारू पु.नि. थानाधिकारी थाना महावीर नगर कोटा शहर के नेतृत्व में थाना महावीर नगर पर विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा नाबालिग लड़की की हत्या करने वाली अपनी सगी नाबालिग भाभी को निरूद्ध व उसके प्रेमी राजूलाल उर्फ राजू को शीघ्र गिरफतार करने मे सफलता अर्जित की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 14.05.2024 को फरियादी अंकित प्रजापत ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 14.05.2024 को हमारे घर पर मेरी पत्नी, बहिन पूनम व छोटा भाई ही थे जहां पर दिन में मेरी बहिन पूनम प्रजापति की अज्ञात हमलावरो ने गला काटकर हत्या कर दी। उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
डॉ. अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक कोटा शहर
कार्यवाही विवरणः– प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोटा शहर द्वारा काफी समय तक घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्र का बारीकी से मौका मुआयना कर समुचित निर्देश प्रदान किये। मुलजिमानो की शीघ गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया जिन्होने तत्परता से घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये तथा घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में कई टीमो द्वारा उपस्थित लोगो से पूछताछ की गई। गठित टीमों द्वारा तकनीकी आधार पर घटना का विश्लेषण किया एवं साक्ष्य एकत्रित किये। एफ.एस.एल, डॉग स्क्वायड व कार्य प्रणाली शाखा टीमों द्वारा मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किये गयें। मृतका नाबालिग लड़की पूनम प्रजापति की भाभी से पूछताछ की गई परन्तु काफी देर तक विधि से संघर्षरत किशोरी भाभी पुलिस टीम को झांसा देती रही किन्तु मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर विधि से संघर्षरत किशोरी ने अपने प्रेमी राजू प्रजापति के साथ मिलकर हत्या करना कबूल किया। आरोपी राजू प्रजापति को टीम द्वारा तकनीकी व आसूचना व टीमो द्वारा दबिश देकर मण्डावर जिला झालावाड से दस्तयाब करने मे सफलता अर्जित की गई। बाद अनुसंधान मुलजिम को कोटा में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा मुलजिम राजू के विरूद्ध पूर्व मे मारपीट के आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
सम्पूर्ण घटनाक्रम इस प्रकार रहा कि मृतका की भाभी के शादी से पहले अपने गांव ही रहने वाले राजू प्रजापति से प्रेम प्रसंग था जो शादी के बाद भी जारी रहा एवं मृतका की भाभी घर पर अकेली रहती अक्सर अपने प्रेमी राजू प्रजापति को बुला लेती थी। उक्त प्रेम प्रसंग के बारे में मृतका की भाभी के गांव के राहुल एवं उसके परिवार को मालूम था। मृतका पूनम की शादी की बात उक्त राहुल से चल रही थी जिसका मृतका की भाभी द्वारा बहुत अधिक विरोध किया गया क्योंकि इससे पूनम को एवं पूनम के जरिये पति व ससुराल वालो को प्रेम प्रंसग का मालूम चल जाता। लेकिन मृतका पूनम द्वारा राहुल से ही शादी करने की ज़िद्ध करने पर पूनम की हत्या करने की योजना बनाई गई एवं कल दिनांक 14.05.2024 को बाद दोपहर राजू प्रजापति को मृतका की भाभी ने घर बुलाया। मृतका पूनम प्रजापति घर आ गई और आकर अपने कमरे मे सो गई। मृतका की भाभी व राजू को मृतका के सोने एवं घर पर अन्य कोई नही होने से मौका देखकर अवैध सम्बधो को छुपाने के लिए मृतका की भाभी एवं राजू ने मिलकर पूनम की चाकू से गला रेतकर एवं सण्डासी से सिर में चोट पहुचांकर हत्या कर दी।