संजय कुमार
कोटा, 15 मई। महावीर नगर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी प्रीति उर्फ़ पूनम अपने ही घर मेंं संदिग्ध हालात में मृत मिली। किशोरी के गले पर दो गहरे कट के निशान मिले। वह लहुलुहान हालत में मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
बंकट पजापति के अनुसार, पत्नी सुबह झाडू पौछा करने निकल गई थी। उसके बाद मैं और बड़ा बेटा भी काम पर चले गए। छोटा बेटा पढ़ने गया था। घर पर पूनम और बहू ही थे। बहू दूसरे कमरे में सो रही थी। बेटे ने फोन कर बताया तो वह घर आया। उन्हें नहीं पता कि यह सब कैसे हुआ, लेकिन उसकी बच्ची सुसाइड नहीं कर सकती है। पूनम ने 11वीं की छात्रा थी।
पुलिस गंभीरता से करे जांच-सूचना मिलने पर विधायक संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। विधायक ने कहा कि इस तरह की घटना चिंताजनक है। पुलिस गंभीरता से घटना की जांच कर अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करे।