पुलिस महानिरीक्षक की अध्यक्षता में हुआ अपराध गोष्ठी का आयोजन
संजय कुमार
कोटा, 14 मई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आज दिनांक 14.05.2024 को महानिरीक्षक पुलिस, कोटा रेंज, कोटा की अध्यक्षता में सभागार कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला कोटा शहर में जिला कोटा शहर के समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक / वृताधिकारी / थानाधिकारिगणों की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
अपराध गोष्ठी के दौरान महानिरीक्षक पुलिस, द्वारा जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, पेण्डिंग प्रकरणों के निस्तारण, सक्रिय अपराधियों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निगरानी, पाबन्दी व सख्त कानूनी कार्यवाही किये जाने, बीट सिस्टम को सुदृढ करने, मालखाना के लम्बित मालों के निस्तारण, सडक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु ब्लेक स्पॉट को चिन्हित कर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही के सम्बंध में मार्गदर्शन दिया।
अपराध गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रतिदिन जन सुनवाई किये जाने एवं प्राप्त शिकायतों पर निर्धारित समयावधि में आवश्यक कार्यवाही किये जाने एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के सम्बंध में निर्देश प्रदान किये।