रेलवे स्टेशन से हुआ अपहृत बच्चा मिला, जीआरपी पुलिस करेगी पूरे मामले में खुलासा
संजय कुमार
कोटा, 14 मई। रेलवे स्टेशन से अपहृत बच्चे लविश के मिलने की जानकारी सामने आ रही है। सोमवार को सामने आए मामले में जीआरपी द्वारा आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की सूचना है। हालांकि जीआरपी ने इस बात से साफ इनकार कर रही है। लेकिन मंगलवार को पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
सूत्रों ने बताया कि बच्चे और आरोपियों के जयपुर से बरामदगी की बात कही जा रही है। इसके बाद पुलिस बच्चे और आरोपी को लेकर सीधे कोटा रेलवे कॉलोनी स्थित जीआरपी उपाधीक्षक कार्यालय पहुंची। यहां पर पुलिस ने बच्चे के पिता ओम प्रकाश को भी बुलाया। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को पिता से भी मिलवाया। यहां पुलिस दिन भर आरोपियों से पूछताछ में जुटी रही।
9 दिन बाद मिली सफलता
उल्लेखनीय है कि 5 मई को कोटा स्टेशन से चार साल के बच्चे लविश का अपहरण हो गया था।
यह घटना उस समय हुई जब कैथून खेडारसूलपूर जालखेडा रोड कंकालि मन्दिर के पास निवासी पिता ओम प्रकाश प्रजापत लविश को लेकर स्टेशन पहुंचे थे। ओम प्रकाश को अपनी पत्नी पिंकी को लेने फिरोजाबाद ससुराल जाना था। ओम प्रकाश बच्चे को प्लेटफार्म नंबर एक पर बुकिंग कार्यालय मुसाफिर खाने में बैग के पास बैठाकर टिकट लेने चले गए। रात करीब 9 बजे पिछे से दो बदमाश लविश को उठा ले गए। काफी तलाश के बाद भी बच्चे का पता नहीं चलने पर ओम प्रकाश ने जीआरपी थाने में मामले की शिकायत दी थी। बच्चे को ले जाते दो अपहृर्ता स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए थे। यह दोनों आरोपी बाइक पर बच्चे को ले जाते खेडली फाटक तक सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिए थे। इसके बाद से बच्चे और अपहृर्ताओं का कोई पता नहीं चल रहा था। इसके चलते पुलिस ने 10 मई को बच्चे और आरोपियों की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की थी। साथ ही बच्चे और आरोपियों का हुलिया बताते हुए जीआरपी थाने, उपाधीकक्षक कार्यालय और अजमेर एसपी कार्यालय के फोन नंबर भी जारी किए थे।
अभी इंतजार करो
फिलहाल मामले की जांच जारी है। सामने आए तथ्यों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। कल तक इंतजार करो। बच्चे का मामला है चूक होने पर आपके और हमारे ऊपर पॉक्सो एक्ट भी लग सकता है। – राममूर्ति, पुलिस अधीक्षक, जीआरपी अजमेर