Uncategorized

संभागीय आयुक्त ने उचित मूल्य दुकानों व जेके लोन अस्पताल का किया निरीक्षण

संजय कुमार

कोटा 13 मई। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया एवं जिला रसद अधिकारी पुष्पा हरवानी मय प्रवर्तन स्टॉफ के साथ जिले में उपभोक्ता पखवाडें के दौरान शहर के डीसीएम क्षेत्र में संचालित उचित मूल्य दुकान, सरस्वती अन्नपूर्णा महिला सहकारी समिति पोस कोड-21314 तथा उचित मूल्य दुकानदार खैताराम चौधरी, पोस कोड- 11705, का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
सम्भागीय आयुक्त द्वारा उचित मूल्य दुकानदार एंव उपभोक्ताओं से मिलने वाली राषन सामग्री की मात्रा, सही माप-तौल तथा अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने     निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान सरस्वती अन्नपूर्णा महिला सहकारी समिति, पोस कोड-21314  पर माह मई के पेटे आंवटित खाद्यान्न में से 11 क्विंटल गेहूॅ का स्टॉक अवषेष था जो क्षेत्र के उपभोक्ताओं को वितरण किया जा रहा था।
उचित मूल्य दुकानदार खैताराम चौधरी, पोस कोड 11705 अटैच मोहम्मद युसुफ द्वारा माह मई के पेटे आंवटित खाद्यान्न का षत प्रतिषत वितरण करना पाया गया। मौके पर राषन सामग्री वितरण व्यवस्था के सम्बन्ध में उपभोक्ताओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार की कोई षिकायत नही होना बताया। निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकानों पर किसी भी प्रकार की अनियमितता नही पायी गई।

जेकेलोन अस्पताल का किया निरीक्षण
विश्व मातृ दिवस पर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने जेकेलोन अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त महिला प्रसूताओ से मिली और उनसे चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जेके लोन अस्पताल में गर्मी को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा लेकर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का आव्हान किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मला शर्मा सहित डॉक्टर व नर्सिंग कर्मचारी रहे मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button