आर्ट आँफ लिविंग ने गुरूदेव श्री रवि शंकर का मनाया जन्मोत्सव, घर-घर बांधे परिण्डे
संजय कुमार
कोटा, 13 मई। आर्ट आँफ लिविंग कोटा चेप्टर द्वारा गुरूदेव श्री श्री रविशंकर का जन्मोत्सव मनाया गया।आर्ट आॅफ लिविंग राजस्थान बोर्ड अपेक्स मेम्बर ने बताया कि गुरूदेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सदस्यों द्वारा प्रात 10 बजे सुदर्शन क्रिया की गई। साधान कार्य के उपरान्त कोटा चेप्टर के सदस्यों को सेवाकार्यों के प्रोत्साहित किया गया। कोटा चेप्टर के सदस्यों 150 से अधिक परिण्डे भेंट कर उन्हे उनके घरों व पार्कों में बांधने का आग्रह किया गया। बाफना ने बताया कि सदस्यो ने परिण्डे बांधकर अपनी सेल्फी भी प्रेषित की। इस अवसर प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज संगीता सक्सेना,सचिन अग्रवाल,प्रमोद गौत्तम,राजीव गुप्ता,मनोज शर्मा आदि कई सदस्य उपस्थित रहे।
प्रकृति सरंक्षण के जरूरी
अपेक्स मेम्बर सुनिल बाफना ने इस अवसर अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार आर्ट आॅफ लिविंग मनुष्य अपने तनाव और चिंताओं को दूर कर जीवन में खुशी और आनंद लाने की कला सीखता है। संस्था मानवता की सेवा के लिए समर्पित है। प्रकृति में मानव ही नही अपितु पशु—पक्षी व पेड़—पौधे भी शामिल है।पक्षियों के संरक्षण के लिए हमें इस भीषण गर्मी परिण्डे अवश्य बांधने चाहिए। इसी उद्देश्य से सदस्यो को परिण्डे भेंट किए गए। उन्होने कहा सदस्यों ने अपने घरों व पार्को में परिण्डे बांधे और पक्षियों के दाना व पानी का संकल्प भी लिया। अपने बांधे परिण्डे में पक्षियों को पानी पीते व दाना चुकते हुए खिलाना एक शांतिपूर्ण और संतोषप्रद अनुभव है जिससे तनाव कम होता है और मानसिक शांति मिलती है।