विधायक ने जल समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों से चर्चा करी
संजय कुमार
कोटा, 13 मई। शहर में पानी के लिए मचे हाहाकार के बाद विधायक संदीप शर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय में पेयजल अधिकारियों की आपात बैठक ली और अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शहर में तीन तीन फिल्टर प्लांट चल रहे हैं 520 एमएलडी पेयजल का उत्पादन हो रहा है जिससे 25-30 लाख लोगों को 24 घण्टे जलापूर्ति की जा सकती है फिर भी कोटा की 16-17 लाख की आबादी पानी के लिए तरस रही हैं, निश्चित रूप से पानी की छीजत इसके पीछे मुख्य कारण है। केन्द्र की अमृत योजना के द्वितीय चरण में हमारे पास धन की कमी नहीं है, चम्बल में भी पानी की कमी नहीं है, इसलिए जल्द से जल्द जर्जर पाईप लाईनों को बदलने की डीपीआर तैयार करवाई जाये ताकि आचार संहिता हटते ही टेण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाये।
उन्होंने कहा कि कोटा में पेयजल समस्या के स्थायी समाधान की आवश्यकता है, ऐसा नहीं हो जिस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का दबाव आये उस क्षेत्र में पानी बढ़ाकर दूसरे का घटा दें। आगामी 20 साल की जरूरत के हिसाब से कार्ययोजना बनाकर चलना होगा और वर्तमान में चल रही किल्लत को दूर करने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने होंगें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अमृत योजना के साथ 15वें वित्त आयोग में जर्जर पाईप लाईनों को बदलने के प्रस्ताव भी तत्काल तैयार करवाये जायें।
महावीर नगर क्षेत्र में पेयजल समस्या को गम्भीरता से लेते हुए विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि श्रीनाथपुरम् के 50 एमएलडी फिल्टर प्लांट के चालू होने के पश्चात इससे जिन कॉलोनियों को पानी सप्लाई हो रही है, इन कॉलोनियों को अकेलगढ़ प्लांट से दिया जाने वाला पानी बच रहा है उसे महावीर नगर क्षेत्र में दिया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वे नई पाईप लाईन डालकर अपने कर्त्तव्य की इतिश्री कर लेते हैं, नई और पुरानी दोनों पाईप लाईनें चालू रहती है, कई गलियां ऐसी हैं जहां पर 4-4 पाईप लाईनें डली हुई हैं, इससे गंदे पानी व कम दबाव की समस्या आती है। इसलिए नई लाईन में जलापूर्ति शुरू होते ही पुरानी पाईप लाईनों को तुरंत बन्द किया जाना चाहिए।
संदीप शर्मा, विधायक कोटा दक्षिण
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में जिन स्थानों पर पाईप लाईनें डाली गई थी वहां पर सड़कों की रिपेयरिंग नहीं की गई जिससे लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता जहां भी पाईप लाईन डाली जाये सड़क की मरम्मत तुरंत होनी चाहिए।
नगर निगम कोटा दक्षिण नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी ने कहा कि जलदाय मंत्री द्वारा शिलान्यास के बाद से जनवरी से तलवण्डी स्थित जलाशय का काम बन्द पड़ा है जबकि अन्य कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं, सभी काम समयबद्ध तरीके से पूरे होने चाहिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुभांशु दीक्षित, अधीक्षण अभियंता पी के बागला, अधिशाषी अभियंता भारत भूषण मिगलानी, श्याम माहेश्वरी सहित अन्य अभियंता भी मौजूद रहे।