वरिष्ठ पत्रकार की पुण्यतिथि पर शिविर में उत्साह से किया 131 यूनिट रक्तदान
प्रमुख संवाद
बारां, 13 मई।
शाहाबाद कस्बे में सोमवार को वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व उपप्रधान स्वर्गीय रामचरण सितारा की 18वीं पुण्यतिथि पर 13वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 131 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। अंकुर सितारा ने बताया कि पूर्व सरपंच एव उपप्रधान रामचरण सितारा की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में बारां ब्लड बैंक शहीद राजमल मीणा राजकीय जिला चिकित्सालय बारां की टीम के प्रभारी राजेंद्र मालव, डॉ हरिकृष्ण यादव, प्रधान प्रतिनिधि सुआ लाल मेहता, जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, शीतल भार्गव, लेखराज शर्मा एवं उनकी टीम के सदस्यों ने सहयोग किया। वहीं रक्तदान शिविर में 11 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। स्वर्गीय सितारा के छोटे भाई सत्यनारायण यादव ने 102वीं बार रक्तदान दिया गया। सहरिया समाज के कॉर्डिनेटर ब्रजेश सहरिया के नेतृत्व में 15 सहरिया युवकों ने भी रक्तदान किया।