जानलेवा हमले के आरोपी गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 12 मई। जवाहरनगर थाना पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने में आरोपी 1. कोहिनुर 2. अजय नायक 3. सोनु मेघवाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शहर ङाँ अमृता दुहन ने बताया कि थाना जवाहर नगर पर जानलेवा हमला करने के संबंध में दर्ज प्रकरण में मुल्जिमानो की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन एंव वृत्ताधिकारी वृत्त प्रथम राजेश टेलर के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना जवाहर नगर कमलेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
घटना का विवरण-
दिनांक 10.05.2024 को समय 12.30 एएम कि बात मे हमारे मोहल्ले मे रहने वाले शिवराज बटला कि निकासी मे गया हुआ था जहां मे सरकारी स्कुल के पास मेरे दो दोस्तो सोनु वह महावीर के साथ खडा हुआ था तथा हमारे मोहल्ले मे रहने वाले कोईनुर, राहुल बैरवा, अजय नायक निकासी मे नाच रहे रहते उसी समय कोईनुर कि नजर मेरे पे पडी जिससे मेरी पुरानी रजींस चल रही है कोईनुर ने अपने दोनो दोस्तो के साथ मिलकर मुझे वहां से जाते हुये को रख कर मेरे साथ लात खुशु से मारपीट करना शुरु कर दिया राहुल बैरवा ने वह अजय नायक ने मेरे दोनो हाथ पकड लिया वह कोईनुर मेरे बाये पेर के कुले के निचे चाकू से तीन चार वार किये जिससे मेरे पेर मे खुन निकल ने लगा मेरे दोस्त सोनु व महावीर ने मेरा लडाई झगडे बीच बचाउ किये वह तीनो कोहीनूर राहुल बैरवा वह अजय नायक मेरे साथ मारपीट कर वहां से भाग गये। कोईनुर ने अपने दोनो दोस्तो के साथ मिलकर मेरी पुरानी रजींस कि वजे से मेरे साथ मेरे साथ चाकू से जान से मारने कि नियत से हमला किया है। जिस पर मुकदमा नम्बर 143/2024 धारा 341,323,307,324,34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
वारदात का खुलासाः-
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये प्रकरण को ट्रैस आउट कर मुल्जिमान की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाधिकारी थाना जवाहर नगर कमलेश कुमार पु.नि. के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मेहनत व लगन से काम करते हुये मुखबिरी, आसूचना संकलन, तकनीकी सहायता के आधार पर मुलजिमान 1. कोहिनुर पुत्र किशन जाति सिकलीगर उम्र 19 साल निवासी घोडाबस्ती थाना जवाहर नगर 2. अजय नायक पुत्र पप्पुनायक जाति नायक उम्र 22 साल निवासी घोडाबस्ती थाना जवाहर नगर 3. राहुल मोची पुत्र देवा मोची उम्र 20 साल निवासी घोडाबस्ती थाना जवाहर नगर को गिरफ्तार किया गया है। विस्तृत अनुसंधान जारी है।