मोदीजी हिट भी,फिट भी और देश के फिर से पीएम भी – अरविन्द सिसोदिया
संजय कुमार
कोटा, 12 मई । भारतीय जनता पार्टी के कोटा संभाग मीडिया संयोजक अरविंद सिसोदिया ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उम्र पर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि मोदीजी पूरे विश्व में सबसे हिट राजनेता हैं वहीं वे शरीर , मन – मस्तिष्क से पूरी तरह फिट है, देश जब तक चाहेगा तब तक में वे भारत के प्रधानमंत्री रहेंगे, इसके लिए किसी दूसरे गठबंधन के नेता की सलाह की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा देश में मोदीजी की एकतरफा आंधी है, जनसामान्य में वे सबसे लोकप्रियता और जनस्वीकार्यता वाले राजनेता हैँ और कोई दूसरा उनके चरणों की धूल तक भी नहीं पहुंच पा रहा है। इसी से परेशान विपक्षी गठबंधन के नेतागण जले भुंजे और मानसिक विकृति से ग्रस्त कुंठित हैं, विपक्ष अपनी सुनिश्चित हार से भयभीत होकर अनर्गल बकवास पूर्ण प्रलाप कर रहा हैँ।
सिसोदिया नें कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी शारीरिक रूप से न केवल पूर्ण स्वस्थ हैँ बल्कि इस तरह की भीषण गर्मी में भी वे तीन – तीन रैलियां कर रहे हैँ। नवरात्रि के निराहार व्रत रखते हैँ, सुबह जल्दी उठते हैँ और 18-18 घंटे काम करते हैँ। राजनीति में काम करते हुए उन्होंने कभी छुट्टी भी नहीं ली। जबकि केजरीवाल अपनी बड़ी हुईं डाईबीटीज का रोना रोते रहते हैँ, तो राहुल गांधी बार – बार छुट्टी पर भाग जाते हैँ, तो ममता बैनर्जी रोज – रोज गिरती पड़ती रहती हैँ, चोट ग्रस्त होती रहतीं हैँ। अर्थात ये सब मोदीजी के मुकाबले बेहद कमजोर हैँ , वीक हैँ।
उन्होंने खा कि चौथे चरण के पूर्व ही जमानत सुदा गठबंधन ( कांग्रेस गठबंधन ) मोदीजी से हार मान चुका है, वे मोदीजी की विश्वसनीयता और मजबूत शारीरिक स्थिति के सामने अत्यंत बौना साबित हो रहे हैँ। सुनिश्चित पराजय से भयभीत हो कर अनर्गल आलाप प्रलाप कर रहे हैँ।
सिसोदिया नें कहा कि इंडी गठबंधन के पास नेतृत्व को कोई नेता नहीं है, उनमें किसी नेता पर कोई आपसी विश्वास नहीं करता है, उनके गठबंधन में कोई किसी को अपना नेता नहीं मानता। कहने को गठबंधन और एक दूसरे के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे हैं ,जबकि भाजपा समेत पूरा एनडीए गठबंधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक जुट है और लोकसभा चुनाव लड़ रहा है। मोदीजी ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना कार्यकाल भी पूरा करेंगे। इस पर न तो भाजपा के अंदर, न ही एनडीए के भीतर और न ही देशवासियों के मन में कोई संशय है। विपक्ष को अपने गिरेबान में झाँक लेना चाहिए कि उनके पास पीएम के लिए घोषित चेहरा तक नहीं है।
सिसोदिया नें आरोप लगाया कि हर तरफ की खबर आ रही है कि मोदीजी ही फिर से प्रधानमंत्री बन रहे हैँ, भाजपा पूर्ण बहुमत से आ रही है,एनडीए सरकार बना रही है। जनमत 400 पार के साथ है। इसी से कांग्रेस – आप सहित तमाम विपक्षी दलों में बौखलाहट है, घबराहट है । विपक्षी गठबंधन पहले देश में फूट डालने के लिए भ्रम फैला रहा था, जब विपक्ष का फूट डालो राज करो की कोशिश फैल हो गईं, तो अब वे भाजपा के बारे में ‘फुट का झूठ ‘ फैलाने में जुट गये और बेबुनियाद झूठ और अनर्गल कुप्रचार पर उतर आये हैँ। किन्तु जनता सब जानती हे और वोट के माध्यम से विपक्ष को करारा जवाब देगी ।