कोटा में डबल मर्डर के 3 मुख्य आरोपी डिटेन
संजय कुमार
कोटा, 12 मई।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन जिला कोटा शहर ने बताया कि दिनांक 8. 5. 2024 को परिवादी गोपाल सिंह ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दी कि आरोपी सावन उर्फ बादल उर्फ अनिल व सचिन उर्फगुल्लू तथा 5-6 अन्य ने मिलकर कलालो का घाट लाडपुरा निवासी रवि उर्फ सुरज सिंह पुत्र गोपाल सिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी कलालो का घाट लाडपुरा थाना कोतवाली कोटा शहर की उसके घर मे घुसकर चाकूओं से गोदकर, सरिये व लोहे के पाईप से हमला कर नृशंस हत्या कर दी तथा मृतक रवि उर्फ सुरज सिंह के माता पिता द्वारा बीच बचाव करने पर उनके ऊपर भी धारदार हथियार व लोहे के पाईप से जानलेवा हमला कर प्राणघातक चोटे पहुंचाई। जिसमे मृतक रवि उर्फ सूरज की मॉ श्रीमती किरण की भी आज एमबीएसएच कोटा मे ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई । उक्त डबल मर्डर की घटना की गंभीरता को देखते हुए मेरे द्वारा व संजय शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कोटा शहर एवं श्रीमती गरिमा जिन्दल आरपीएस वृताधिकारी वृत तृतीय कोटा शहर द्वारा घटना स्थल का मुआयना कर एफएसएल टीम को बुलाया जाकर मौके पर साक्ष्य जुटाये गये । प्रकरण के शीघ्र खुलासे व वांछित मुलजिमानो की गिरफ्तारी हेतु मन पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निकट सुपरविजन तथा संजय शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर (मुख्यालय) व श्रीमती गरिमा जिन्दल आरपीएस वृताधिकारी वृत तृतीय के पर्यवेक्षण में श्रीमती बृजबाला सिंह पुनि थानाधिकारी कोतवाली, अनिल टेलर पुनि थानाधिकारी कैथुनीपोल वासुदेव सिंह पुनि थानाधिकारी मकबरा व राजेश पाठक पुनि के नेतृत्व में करीब 50 समर्पित पुलिसकर्मियो की टीमो का गठन किया गया तथा तकनीकी व मानवीय आसूचना संकलन हेतु साईबर सैल कोटा व एजीटीएफ कोटा टीम को अलग- अलग लक्ष्य देकर सहयोग प्राप्त किया गया। उक्त सभी टीमों द्वारा दिन रात अथक मेहनत कर प्रकरण के वांछित मुलजिमो की शीघ्र गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये जिसके फलस्वरुप मुख्य अभुिक्तगण सचिन उर्फ गुल्लू व शाहिल उर्फ दीपक व करण नरवाल को बापर्दा डिटेन किया जाकर विस्तृत पूछताछ / अनुसंधान जारी है।