धोबी समाज का कोटा में हुआ 24वां विवाह सम्मेलन संपन्न, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध लिया संकल्प
संजय कुमार
कोटा, 10 मई।
वशिष्ठ धोबी महासभा समिति द्वारा 24वां सामुहिक विवाह सम्मेलन शुक्रवार को कुन्हाड़ी स्थित थर्मल कॉलोनी कम्यूनिटी परिसर में आयोजित किया गया। महासभा समिति के अध्यक्ष सूरजमल दाहवा ने बताया कि अक्षय तृतीया की उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ। अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा मौजूद रहे। वर-वधु को आशीर्वाद दिया। आयोजकों का आभार व्यक्त किया। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष श्याम दोहड़िया ने बताया कि इस अवसर पर सम्मेलन में 7 जोड़ों का परिणय बंधन अबूझ मुहूर्त में मुख्य पंडित महेश शर्मा द्वारा सम्पूर्ण वैदिक विधान से सम्पन्न करवाया। समिति और समाज बंधुओ द्वारा नव दंपतियों को उपहार भी भेंट दिए गए। सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संकल्प भी लिया। सम्मेलन में मुख्य यजमान कैलाश बाणियां, श्रीमती निर्मला ने यज्ञ आहूति दी। कार्यक्रम में शीतल प्याऊ और समर्पण अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर कोटा द्वारा चिकित्सा शिविर और भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा सत्यनारायण पंकज ने बीमा शिविर भी लगाया। आरके ड्राईक्लीनर्स द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से बनी हुई लॉन्ड्री प्रेस मशीनों का स्टाल भी लगाया गया। सम्मेलन में स्नेह भोज की व्यवस्था भी रही। सम्मेलन में एक जयपुर, दो भीलवाड़ा, एक बारां, एक बूंदी अन्य कोटा के जोड़े शामिल रहे।
– ये दिए उपहार :
समिति की ओर से वर वधु पक्ष को आशीर्वाद स्वरूप उपहार में एक मंगलसूत्र सोने का, नाक की लोंग सोने की, एक जोड़ी चांदी की बिछिया, चांदी की तोड़ियां, वर-वधू के लिए हाथ घड़ी, वर के लिए साफा, दो कुर्सी, एक टेबल, स्टील के 31 बर्तन, अलमारी, सिंगल बेड, गद्दा-तकिया, बेडशीट, रजाई अन्य सम्मेलन में आने वाले समाज बंधुओ ने कई उपहार भेंट किए।