जिला कलक्टर ने उपखंड स्तरीय जन सुनवाई में लोगों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए समस्या समाधान के निर्देश
संजय कुमार
बारां, 9 मई। आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण की दृष्टि से जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने माह के द्वितीय गुरूवार को शाहबाद में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों की समस्या समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 11 प्रकरणों प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए इनका त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित कर उन्हें राहत प्रदान करें। निस्तारण की प्रक्रिया में किसी तरह का विलंब और लापरवाही नहीं हो। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने एवं शेष रहे प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करवाने के निर्देश दिए।
एडीएम व सहरिया विकास परियोजना कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कुल 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें स्वयं की भूमि से कब्जा हटवानेे, वन भूमि पर काबिज लोगो को गांव के अन्य व्यक्तियों द्वारा कब्जा से हटाने, आवास स्वीकृत कराने, आधारभूत सूविधाओं से वंचितांे को लाभ दिलाने, खातेदारी दर्ज करने, नियमन कराने, पुलिया निर्माण एडीएम शाहबाद के निर्णय की पालना कराने के 2 प्रार्थना पत्र, सरकारी प्रतीक्षालय को तोड़कर उसका मटेरियल को स्वयं के कार्य में उपयोग लेने, मेट द्वारा मस्ट्रोल में फर्जी नाम जोड़ने सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनको सम्बन्धित विभाग को भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने परिवादियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन भी दिया।
जनसुनवाई के दौरान एडीएम जब्बर सिंह, उपखण्ड अधिकारी मुकेश मीणा, विकास अधिकारी दिवाकर मीणा़, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी हरिप्रकाश मीणा, बीसीएमओ डॉ. आरिफ सहित संबंधित विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे