क्राइम

चम्बल नदी में अवैध मिट्टी खनन कर परिवहन करते हुये 6 अभियुक्तगण गिरफ्तार, 2 जेसीबी 4 डम्फर मय मिट्टी से भरे हुये जब्त

संजय कुमार

कोटा, 9 मई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि जिला कोटा शहर में अवैध खनन एंव परिवहन को रोकने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में तथा राजेश सोनी पुलिस उपाधीक्षक केन्द्रीय वृत जिला कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना कुन्हाडी अरविन्द भारद्वाज पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नगर निगम कोटा द्वारा दर्ज करवाये गये प्रकरण में कार्यवाही करते हुए दिनांक 08-05-2024 को चम्बल नदी मरडिया बस्ती कुन्हाडी में अवैध मिट्टी खनन कर परिवहन करते हुये 6 आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया।

घटनाक्रम का विवरणः-

दिनांक 05-05-2024 को फरियादी महावीर सिंह उपायुक्त नगर निगम कोटा (उत्तर) ने लिखित रिपोर्ट पेश की ग्राम बालिता के खसरा नम्बर 816/1 रकबा 8.89 हैक्टयर नगर निगम कोटा सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जमीन पर अवैध रुप से मिट्टी खनन कर परिवहन करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही करवाने बाबत्। नगर निगम कोटा (उत्तर) kr की टीम को अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर मङिया बस्ती के पास चम्बल नदी के किनारे पहुंचे जहा पर मङिया बस्ती के नीचे वाले हिस्से में दो जेसीबी से मिट्टी का खनन हो रहा है तथा चार डम्फरो में अवैध मिट्टी भरी जा रही है, मौके पर चारो डम्पर तथा दोनो जेसीबी को जब्त किया गया। उक्त व्यक्तियो का कोटा नगर निगम को आवंटित जगह से बिना अनुज्ञापत्र / परमिशन / एसटीपी के मिट्टी खनन कर परिवहन करना धारा 245 राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 व 379 आईपीसी के अन्तर्गत दण्डनीय होने से दो डम्पर मिट्टी से पुरे भरे हुये, एक डम्पर आधा भरा हुआ एवं एक खाली डम्पर एवं दोनो जेसीबी को मौके पर ही कब्जे में लिया गया। मजमून रिपोर्ट से मामला अपराध धारा 447, 379 IPC व 245 नगरपालिका अधिनियम 2009 के वकू में आना पाया जाने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया । नगर निगम कोटा द्वारा दर्ज कराये गये प्रकरण के वांछित आरोपीगण को गिरफ्तार करने के लिये गठित विशेष टीम द्वारा दिनांक 08-05-2024 को शीघ्र रहने के स्थान एंव मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना व तकनीकी सहायता से अभियुक्तों के संभावित ठिकानो पर लगातार पीछा कर दबीश देते हुये दिनांक 08-05-2024 को गिरफ्तार किया गया जिनसे अवैध मिट्टी खनन कर परिवहन करने बाबत अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त :-

1. हेमराज मीणा पुत्र  हीरालाल जाति मीणा उम्र 50 साल निवासी सरकारी गोदाम के पीछे नान्ता थाना नान्ता जिला कोटाशहर

2. महावीर पुत्र  जगन गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 35 साल निवासी देवपुरा थाना इन्द्रगढ जिला बूंदी हाल रामचन्द्रपुरिया पानी की टंकी के पास थाना कुन्हाडी जिला कोटा शहर

3. जोधराज पुत्र  कजोडी लाल जाति बंजारा उम्र 38 साल निवासी करणीनगर नान्ता थाना नान्ता जिला कोटा शहर

4. सतीश कुशवाह पुत्र  सत्यनारायण कुशवाह जाति माली उम्र 32 साल निवासी बालापुरा हनुमान मंदिर के पास थाना कुन्हाङी जिला कोटा शहर

5. शुभम उर्फ विकास पुत्र सत्यनारायण जाति माली उम्र 20 साल निवासी कोयला थाना सदर जिला बारां हाल बालिता रोड पानी की टंकी के पास कुन्हाडी जिला कोटा शहर

6. नन्द किशोर पुत्र  रामभरोस जाति भील उम्र 28 साल निवासी मरडीया बस्ती बालिता रोड थाना कुन्हाडी जिला कोटा शहर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button