महावीर नगर में हवाई फायरिंग करने वाले 3 मनचले व शरारती युवक गिरफ्तार
संजय कुमार
कोटा, 8 मई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन,ने बताया कि थाना महावीर नगर कोटा शहर के गणगौर पार्क के सामने महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर-1 में एयरगन से हवाई फायरिंग करने वाले युवकों की गिरफ्तारी हेतु प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दिलीप कुमार सैनी, अति. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निर्देशन में मनीष शर्मा, वृत चतुर्थ कोटा शहर के सुपरविजन में महेन्द्र कुमार मारू पु.नि. थानाधिकारी थाना महावीर नगर कोटा शहर के नेतृत्व में थाना महावीर नगर पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा मुखबिरी, सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी आसूचना के आधार पर 03 मनचले युवकों बादल, रोहित व दीपक को दिनांक 08.5.2024 को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई व उनसे वक्त घटना में प्रयोग में ली गई एक एयरगन कब्जे पुलिस ली गई। बादल व रोहित से पूछताछ की गई तो बताया कि यह गन हमारे दोस्त दीपक प्रजापति की है। जिससे हम मांग कर लाये थे। शहर में हमारी अलग पहचान बनाने के लिये हमनें एयर गन से फायर किया था।