संभागीय आयुक्त ने की ‘‘एक व्यक्ति एक पेड अभियान‘‘ की शुरूआत, सीएएडी परिसर में रोपे पांच पौधे
संजय कुमार
कोटा 08 मई। संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने बुधवार को कोटा संभाग में ‘‘एक व्यक्ति एक पेड अभियान‘‘ की शुरूआत स्वयं के कार्यालय सीएडी परिसर में पांच पौधे रोप कर की।
इस अवसर पर उन्होंने संभाग के सभी नागरिकों का आह्वान किया कि वे एक पौधा अवश्य लगाएं। इस अभियान के पीछे मूल भावना यह है कि एक व्यक्ति कम से कम एक पेड इस तरह लगाये कि उसे अपने बच्चे की भांति पाल-पोस कर बड़ा करे और परिपक्व होने तक उनकी देखभाल करे।
उन्हांेने कहा कि दिनोदिन बढते तापमान, भीषण गर्मी एवं जलवायु परिवर्तन के परिणाम हमारे सामने आ रहे हैं। इससे प्रभावित धरती मॉं के प्रति हम सभी का कर्तव्य है कि बढते तापमान को नियत्रिंत करने में हम भी अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि आज हम जिन वृक्षों के फल खा रहे है, छाया पा रहे है वे हमने नहीं लगाये, इस तरह भावी पीढी के लिए भी हमारा दायित्व बनता है कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बृजमोहन बैरवा एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधारोपण में सहयोग किया।