जैसी आई एल्यूमिनी क्लब “अहर्र ध्यान योग” का चौथा शिविर आयोजित-
संजय कुमार
कोटा, 7 मई। जैसी आई एल्यूमिनी क्लब एवं स्प्रिगडेल्स स्कूल की डायरेक्टर स्वाति अग्रवाल के सौजन्य से स्प्रिंग डेल्स स्कूल नयागांव की प्रिंसिपल मीनाक्षी पोरवाल की उपस्थिति में योग कोऑर्डिनेटर जेसी मेघना शर्मा, जेसी अरविंद जैन जेसी अशोक शर्मा एवं जेसी अर्चना जैन की टीम ने “चौथा योग” शिविर का आयोजन 7 मई को स्प्रिगडेल्स स्कूल में कराया।
जेसीआई एल्यूमिनी क्लब के अध्यक्ष मनीष चांडक के नेतृत्व में प्रत्येक माह कोटा के विभिन्न विद्यालयों में “ध्यान योग शिविर” लगाया जा रहा है जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के साथ तनाव मुक्त रहते हुए शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु फिट रहें! सचिव पीयूष खंडेलवाल ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थी, शिक्षक सभी योग का भरपूर आनंद लेते हुए विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हैं। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों के साथ रवि हेमनानी एवं धीरज कुमार गुप्ता एवं योग शिविर की ट्रेनर मेघना शर्मा अपनी टीम के साथ अपना पूरा-पूरा सहयोग प्रदान कर रही है, जिसे विद्यालयों में विद्यार्थी एवं शिक्षक बहुत ही सराह रहे हैं।।