खैर तस्करों को पकडने को लेकर ब्लॉक काग्रेस ने उपवन संरक्षक को दिया ज्ञापन
प्रमुख संवाद
बारां/शाहाबाद, 6 मई । खैर तस्करों को पकडने को लेकर ब्लॉक काग्रेस कमेटी ने हरिराम, रमेश के नेतृत्व में उपवन संरक्षक को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहां कि शाहाबाद के जंगल राजस्थान के सबसे घने जंगलों में गिने जाते है जिसमें भिन्न-भिन्न प्रजाति के पेड पौधों सहित कई प्रकार के जानवर भी मौजूद है पिछले 4-5 महिनों से जब से भाजपा की सरकार आयी है। इन वनों का कटान अवैध रूप से किया जाकर बड़े स्तर पर तस्करी की जा रही है जिसमें खैर की लकडी प्रमुखतः है चुकी दिनांक 05.05.2024 को शाहाबाद क्षेत्र वन अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा कुछ तस्करों को पकड कर सहरानीय कार्य किया है परन्तु हमें सन्देह है कि अभी क्षेत्र के बड़े तस्कर जो पर्दे के पीछे रहकर इस कार्य को अंजाम दे रहे है वे आपकी पकड से दूर है। चूंकि उन्हें नेताओं का सरक्षण प्राप्त है। पकडे गये अपराधीयों से सख्ती से पूछताछ कर मुख्य अरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही कि जावे ताकि भविष्य में वनों की तस्करी पर लगाम लग सके। यदि आपने इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की या जांच में शिथलता बरती तो हम सभी आपके कार्यालय के बहार धरना प्रर्दशन सहित अन्दोलन करेंगें जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।