बांरा के शाहबाद में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खैर तस्कर आए पकड़ में, लग्जरी कार भी जप्त
प्रमुख संवाद
बारां/शाहाबाद, 5 मई। जिले में वन विभाग ने खैर तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया । जिले के शाहाबाद वन क्षेत्र के बीलखेड़ा डांग से तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक को और उसको एस्कोर्ट करने के लिए मौजूद लग्जरी कार को भी वन विभाग के कर्मियों ने जप्त किया साथ ही वनकर्मियों ने खैर की कटाई और उसकी तस्करी में शामिल चार लोगों को भी हिरासत में लिया। इन आरोपियों से पूछताछ में स्थानीय भाजपा नेता का भी नाम सामने आ रहा है , जिसकी भी वन विभाग पड़ताल में जुटी हुई है ।
दरअसल शाहाबाद वन विभाग क्षेत्र में देवरी के पास बिलखेड़ा डांग में खैर के हरे पेड़ो की कटाई की सूचना मिली थी सूचना पर शाहाबाद रेंज के रेंजर हफिज मोहम्मद के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा टीम बनाकर इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया। इस दौरान वनकर्मियों को बड़ी मात्रा खैर की गीली लकड़ियां और पास में खड़ा ट्रक और एक लग्जरी कार मिली। वनकर्मियों ने मौके से खैर की कटान करने वाले चारों लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि तस्करों को वन विभाग के छापे की सूचना मिल गई थी जिससे खैर को कटाई में शामिल अन्य लोग भाग खड़े हुए। वहीं ट्रक से लकड़ियां खाली कर यह ट्रक और कार सवार लोग भी फरार होने की फिराक में थे लेकिन वन विभाग की मुस्तैदी से यह पकड़ में आ गए। पकड़ा गये ट्रक पर मध्यप्रदेश के नम्बर है। वहीं लग्जरी कार इको स्पोर्ट जयपुर नम्बर की है। पकड़े गए चारों लोगों में झालावाड़ और बारां निवासी आशिक, सलमान, अवधेश , साहिल खान से पूछताछ की जा रही है की वह किसके कहने पर यहाँ तस्करी करने आये थे। जाँच पड़ताल में इस तस्करी में भाजपा के बड़े नेताओं का नाम भी सामने आ सकता है जो अपने रसुख के चलते इन लोगों से तस्करी करवाते थे।