बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना भी अत्यंत आवश्यक
संजय कुमार
कोटा, 4 मई।
स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन महावीर नगर तृतीय, कोटा में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी प्रतिभा गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जवाहर लाल जैन उपायुक्त नगर निगम ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना भी अत्यंत आवश्यक है। जिससे छात्र-छात्राओं का संपूर्ण विकास हो सके।
अध्यक्षता पुरुषोत्तम तिवारी उप प्रधानाचार्य राजकीय सेवा ने तथा डॉ. विमल कुमार जैन मंत्री विद्या भारती शिक्षा संस्थान का प्रेरक पाथेय प्राप्त हुआ। जिसमें उन्होंने बताया कि विद्या भारती विद्यालय में श्रेष्ठतम शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं तथा यहाँ पढ़ने वाले छात्र-छात्राएँ अखिल भारतीय स्तर पर खेल में भी अग्रणी रहे हैं।
डॉ विमल कुमार जैन ने बताया कि इन स्कूलों के बच्चे आज माँ भारती की सेवा आइएएस आरएएस, डॉक्टर, इंजीनियर, बनकर कर रहे हैं। प्रारंभ में अतिथियों ने माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या दीपिका गौतम एवं सोनम दाधीच ने किया। कार्यक्रम में विद्या भारती कोटा जिला सचिव सतीश गौतम, सह जिला सचिव एवं प्राचार्य डॉ. महेश शर्मा, देवेंद्र जैन अध्यक्ष विद्यालय समिति केजी गौतम सचिव एवं अन्य विद्यालय समिति सदस्य उपस्थित रहे। अतिथि परिचय डॉ. महेश शर्मा (प्राचार्य) ने करवाया I कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से एकादश तक के भैया बहिनों को परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया एवं भैया बहिनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया I
नर्सरी के नन्हे मुन्ने भैया आलू की बारात निकालकर सभी सब्जियों को पसंद करने का संदेश दिया। नानी तेरी मोरनी गीत के माध्यम से दादी नानी की कहानियों की, म्हारो प्यारो राजस्थान राजस्थानी संस्कृति को अत्यंत सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। भैयाओं ने पिरामिड बनाकर शारीरिक एवं योग शिक्षा का संदेश दिया I बहिनों ने तेरहताली नृत्य प्रस्तुत किया जिन्हें सभी ने अत्यंत सराहा I कार्यक्रम के अंत में भगवान श्रीराम लला की सजीव झांकी बनाकर उनकी आरती की गई एवं बालिका विभाग की प्रधानाचार्य श्रीमती नीता गौतम ने सभी का आभार प्रकट किया।