अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा के साथ एक गिरफ्तार
प्रमुख संवाद
बांरा/शाहाबाद, 2 मई।केलवाडा पुलिस एक बड़ी कार्रवाई की है । थानाधिकारी मानसिंह मीणा ने बताया की अवैध गतिविधियों एवं अवैध कार्यो की रोकथाम एवं चैकिंग हेतु मय जाप्ता इलाका गस्त कर रहा थे की इस दौरान चंडालिया मोड़ एन एच 27 पर खड़ा मुल्जिम दीपक उर्फ गोलू पुत्र पूरणसिंह जाति अहेडी उम्र 22 साल निवासी गाडी घट्टा थाना किशनगंज को अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा के एक प्लास्टिक के कट्टे सहित कहीं जाने के फिराक में होने से डिटेन कर चैक करने पर मादक पदार्थ डोडा चूरा होने पर मादक पदार्थ डोडा चूरा 17 किलो 630 ग्राम का मिलने पर अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा होने से जप्त कर मुल्जिम दीपक उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी शाहबाद द्वारा किया जा रहा है। इलाका गस्त एवं चैकिंग कार्यवाही दौरान मय टीम हैंड कांस्टेबल आशीष यादव कांस्टेबल राजकुमार कुंतल, मनोज, रमेश, दयाराम मौजूद थे।